इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ उतरे टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज क्रिस गेल ने बड़ा खुलासा किया है. गेल का कहना है कि सीजन के शुरुआत होने से पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आश्वासन मिला था कि मैनेजमेंट उन्हें रिटेन करेगी लेकिन अंत में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में उनकी वापसी नहीं हो पाई.


गेल पिछले सात सीजन(2011 से 2017) तक आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज रहे लेकिन 2018 के सीजन में अंतिम समय में वो किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े. जनवरी में हुए ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था. दो बार अनसोल्ड रहने के बाद किंग्स के विशेष आग्रह पर गेल का नाम अंतिम में एक बार फिर ऑक्शन में आया जहां पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस(2 करोड़) पर अपने साथ जोड़ लिया.


टीम मैनेजमेट ने भी गेल को सिर्फ उनके मार्केट वैल्यू के लिए टीम के साथ जोड़ा था, टीम के मेंटर वीरेन्द्र सहवाग ने इसका खुलासा ऑक्शन के बाद ही कर दिया था. गेल पहले दो मैच तक टीम के प्लेइंग इलेवन से दूर रहे लेकिन उसके बाद उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की और 63 रनों की धमाकेदार पारी खेल दी. अगले ही मुकाबले में उन्होंने नाबाद 104 रनों की पारी खेल हर आलोचक को करारा जवाब दे दिया.


अपनी ही दुनिया में मस्त रहने वाले गेल ने पंजाब के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद इस बात का खुलासा किया कि ऑक्शन से पहले आरसीबी की तरफ से उन्हें क्या कहा गया था. टाईम्स ऑफ इंडिया के मुताबकि गेल ने कहा, "मैं उनका(आरसीबी) सबसे बड़ा खिलाड़ी था. लेकिन अंत जिस तरह से हुआ उससे दुखी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे ऑक्शन से पहले कॉल किया था"


गेल ने आगे कहा, "वो मुझे टीम में वापस चाहते थे, उनकी ओर से कहा गया कि मुझे रिटेन किया जाएगा. लेकिन ऑक्शन के बाद मुझे आरसीबी की ओर से कोई कॉल नहीं आया. मैं समझ गया कि वो मुझे नहीं चाहते अब सब कुछ ठीक है."


दो बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद भी गेल को काफी आश्चर्य हुआ था, "उन्होंने कहा ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद मैं हैरान था कि किसी भी टीम ने मुझे नहीं लिया, वो भी तब जब सीपीएल और बीपीएल में मैंने अच्छा खेल दिखाया था."


किंग्स से जुड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा पहले से तय था. गेल ने कहा, किंग्स के साथ खेलना अच्छा लग रहा है, अभी तक का समय अच्छा बिता है, ऐसा लग रहा है कि ये पहले से तय था कि किंग गेल पंजाब से खेले.


उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि किंग्स उनके साथ आईपीएल जीतने का सपना पूरा करे.