इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 11वें मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान औऱ उपकप्तान की टीम आमने सामने है. मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले मैच में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरे मुकाबले में उसने अपने घर में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन(DL) से हराया था.

राजस्थान की समस्या -


राजस्थान के लिए चिंता की बात यह है कि इस सीजन के उसके सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स का बल्ला अभी तक खामोस है. स्टोक्स ने पहले दो मैचों में अब तक मात्र 21 रन ही बनाए हैं. रहाणे और संजू सैमसन को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं. गेंदबाजी में बेन लागलिन और धवन कुलकर्णी ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ टीम विकेट के लिए तरस गई थी. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी जयदेव उनादकट को भी प्रभावी गेंदबाजी करनी होगी.

आरसीबी के हौसले बुलंद
वहीं दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम भी पिछले दो मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत पाई है. टीम ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को तीन गेंद पहले चार विकेट से हराया है. इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है. बेंगलोर के लिए अच्छी बात यह है कि उसके विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डीवीलियर्स फॉर्म में लौट आए हैं. डीवीलियर्स ने पंजाब के खिलाफ 50 रन बनाए थे. गेंदबाजी में उमेश यादव ने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट झटके थे. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार फॉर्म को देखते हुए बेंगलोर अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.

बदली हुई जर्सी में उतरी आरसीबी
पिछले कुछ सालों से आरसीबी की टीम अपने घर में एक मैच ग्रीन जर्सी में खेलती है. आरसीबी इसे ग्रीन पर्यावरण के मुहिम को लेकर करती है

टॉस - आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

बदलाव - आरसीबी ने रिटेन किए गए खिलाड़ी सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर पवन नेगी को टीम में शामिल किया है. राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

टीम -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम - क्विंटन डी कॉक, ब्रेंडन मैकुलम, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, पवन नेगी, मनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल

राजस्थान की टीम - अजिंक्य रहाणे (सी). डी 'अर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट,बेन लॉघलिन