कोहली के साथ आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन जाते रोहित शर्मा- इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें और नए सीजन की शुरुआत रिटेन पॉलिसी के साथ हुआ. रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने टीम के कप्तान विराट कोहली को 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जो आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी रकम है.


दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के लिए कुल 33 करोड़ रुपये खर्च किए. रोहित शर्मा को 15 करोड़ तो वहीं हार्दिक को 11 और बुमराह के लिए सात करोड़ रुपये खर्च किए.


मुंबई के पास अब ऑक्शन के लिए 2 राइट टू मैच और कुल 47 करोड़ की रकम है. हालाकि ये रकम और भी कम हो सकती थी लेकिन टीम हिट को देखते हुए रोहित शर्मा ने अपनी कीमत कम कर दी.


एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने तय कीमत से ज्यादा रूपये लेने में रुचि नहीं दिखाई. टीम मैनेजमेंट के अनुसार, 'रोहित न केवल फील्ड में, बल्कि बाहर भी 'लीडर' साबित हुए हैं. वह टीम संतुलन के लिए नंबर-3 या उससे नीचे भी बल्लेबाजी करने को तैयार रहते हैं. और अब उन्होंने टीम की प्राथमिकता को ऊपर रखा है.'


खबरों की मानें तो मुंबई ने रोहित से कीमत कम करने को कहा था ताकि टीम को बेहतर बनाया जा सके. रोहित ने इसे फौरन मान लिया. सूत्रों के मुताबिक रोहित को भारी रकम देने के बाद मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कृणाल को रिटेन करना चाह रही थी लेकिन रोहित ने अपनी कीमत कम कर हार्दिक को टीम में रिटेन करवाया.


पॉलिसी के मुताबिक रोहित को भी विराट कोहली के बराबार 17 करोड़ रुपये मिलते लेकिन उन्होंने पुरानी मैच फीस पर ही खुद को रिटेन करवाया.