इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत सात अप्रैल से होगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा. दो साल के बैन के बाद चेन्नई वापसी कर रही है. नए सीजन के लिए मुंबई ने जहां अपनी कोर टीम को बरकरार रखा वहीं कई नए खिलाड़ियों को जोड़ा है. नए खिलाड़ियों के आने से टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना भी बढ़ गई है. खुद कप्तान रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर पर इसका असर पड़ता दिख रहा है.
आईपीएल और विश्व क्रिकेट में रोहित शर्मा की पहचान एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप होती है. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए नए सीजन में वो कहां खेलेंगे ये अभी तय नहीं हुआ है. खुद रोहित शर्मा मुकाबला शुरू होने से पहले इसे एक सरप्राइज के तौर पर रखना चाहते हैं.
आईपीएल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए रोहित ने सलामी बल्लेबाजी को लेकर कहा,मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता. हमारा मिडिल ऑर्डर काफी अच्छा है. हमारे पास ऐल्विन लुईस( वेस्टइंडीज) और ईशान किशन के रूप में अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं. हम सात तारीख को देखेंगे कि मैं किस क्रम पर बल्लेबाजी करता हूं. मैं इसे एक सरप्राइज के रूप में रखना चाहता हूं.’’
आईपीएल के पिछले सीजन में रोहित ने दोनों तरह की भुमिका निभाई थी. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ उन्होंने मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की थी.
नई टीम और नए कॉम्बिनेशन के साथ उतर रही डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई खुद को 11वें सीजन के विजेता के तौर पर नहीं देखना चाहती. मुख्य कोच माहेला जयवर्धने और कप्तान रोहित ने कहा कि टीम नई है. नई चुनौतियां हैं ऐसे में हम मैदान पर अपना बेहतर देने की कोशिश करेंगे. हम चाहेंगे की विरोधी टीम के खिलाफ हमें मजबूत टीम माना जाए.
IPL 2018: रोहित भी नहीं जानते कहां करेंगे बैटिंग!
ABP News Bureau
Updated at:
05 Apr 2018 03:18 PM (IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत सात अप्रैल से होगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा. दो साल के बैन के बाद चेन्नई वापसी कर रही है. नए सीजन के लिए मुंबई ने जहां अपनी कोर टीम को बरकरार रखा वहीं कई नए खिलाड़ियों को जोड़ा है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -