इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आमने-सामने थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान रॉयल्स ने अहम मुकाबले में किंग्स को 15 रनों से हराते हुए प्ले ऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा.
मुकाबले में भले ही रॉयल्स को जीत मिली लेकिन उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ाई नजर आई. खासतौर पर किंग्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई के सामने उनके बल्लेबाज ज्यादा बेबस दिखे. टाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इन चार विकेट के साथ टाई ने पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया. उनके नाम अब 16 विकेट हो गए हैं
हालाकि टाई के लिए ये मुकाबला काफी भावुक करने वाला रहा. मैच शुरू होने से पहले उनकी दादी का निधन हो गया था. भावुक मन के साथ मैदान पर उतरे टाई अपनी दादी के बेहद करीब थे और ये पारी के अंत में दिखा भी. जैसे ही पर्पल कैप उनके सिर पर आया वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी और परिवार को समर्पित किया.
किंग्स इलेवन पंजाब ने टाई के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही राजस्थान को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रनों पर रोक दिया था. हालांकि उनकी टीम यह मैच नहीं जीत पाई और 15 रनों से हार गई.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने टाई के हवाले से लिखा है, " मैच से पहले मेरी दादी का निधन हो गया. मैं यह प्रदर्शन उन्हें और इंग्लैंड में रह रहे मेरे परिवार को समर्पित करना चाहता हूं. मेरे लिए यह भावुक दिन है."
टाई मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे जिस पर ग्रैंडमा लिखा हुआ था. उन्होंने उसे चूमा भी था. भावुक टाई ने कहा, "यह मेरे लिए काफी मुश्किल दिन था. लेकिन, मैं हमेशा क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाना चाहता हूं. हमारी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं."
टाई ने तीन विकेट आखिरी ओवर में लिए थे. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 34 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे.