इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हरा दिया. सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 159 के लक्ष्य को आसानी से बचा लिया.


पंजाब ने राजस्थान को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रनों पर ही रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 147 रन ही बना सके.


पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा नाबाद 95 रनों की पारी खेली. यह उनका आईपीएल में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है. उन्होंने अपनी पारी में 70 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए.


इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों के जिंदा रखा है. वहीं पंजाब पहले की तरह 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है.


पंजाब के लिए राहुल के अलावा सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके जिन्होंने 11 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका.


राजस्थान के लिए कृष्णप्पा गौथम ने 12 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट झटके.जोफ़्रा आर्चर,जयदेव उनादकट,बेन स्टोक्स और ईश सोढी ने एक-एक विकेट झटके. अक्षर पटेल रन आउट हुए.


इससे पहले राजस्थान के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के साथ एक छक्का लगाया.


उनके अलावा संजू सैमसन ही कुछ बेहतर कर सके. उन्होंने 22 रनों की पारी खेली.


पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. मुजीब उर रहमान को दो और मार्कस स्टोइनिस को एक सफलता मिली.