भारतीय टेस्ट क्रिकट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का मानना है कि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर विकेटकीपिंग करना आसान नहीं है. इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में साहा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद साहा ने कहा स्पिनर राशिद खान के सामने विकेटकीपिंग करने  का वो पूरा आनंद लेते हैं और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.



अफगानिस्तान का यह स्पिनर अभी टी20 फॉर्मेट में विश्व का नंबर एक गेंदबाज है. हाल ही में राशिद सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने शनिवार रात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद अपने साथी राशिद की तारीफ की. मुकाबले में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों पर रोक दिया जवाब में कप्तान विलियमसन (50) की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

साहा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘लंबे अर्से बाद मुझे राशिद जैसे गेंदबाज के सामने विकेटकीपिंग का मौका मिला है. यह अच्छा अनुभव है. उसके पास अच्छी तेजी और टर्न है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल में मैंने अश्विन, जडेजा, मिश्रा या कुलदीप के सामने विकेटकीपिंग की. अब राशिद की गेंदों पर विकेटकीपिंग करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है.’’ यह पूछे जाने पर कि राशिद कैसे अच्छे हैं, विकेटकीपर ने कहा, " वह लेग स्पिन करने के साथ साथ गुगली भी कराते हैं. बल्लेबाजों के लिए उनके क्विक आर्म एक्शन को पढ़ना मुश्किल है."