SRH vs CSK- डूप्लेसिस की यादगार पारी की बदौलत चेन्नई रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है
IPL 2018 - SRH vs CSK, LIVE SCORECARD
चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हरा कर रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में जगह बना ली. चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया था और फिर फाफु डु प्लेसिस की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर दो में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होगा.
चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सुरेश रैना ने 22 रन बनाए.
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए.
चेन्नई के गेंदबाज शुरुआत से ही हावी रहे और लगातार अंतराल पर विकेट लेने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाने में भी कामयाब रहे.
हैदराबाद के लिए कार्लोस ब्रैथवेट सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 29 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली. उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन बनाए जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल है.
उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान ने 24-24 रनों की पारी खेली.
चेन्नई के लिए ड्वायन ब्रावो ने दो विकेट लिए. दीपक चहर, लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.
ओवर 20 - अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत. भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को फाइनल में पहुंचा दिया.
# ओवर 19 - सिद्धार्थ कौल 19वां ओवर लेकर आए. लेकिन पहली दो गेंद ने शार्दुल ठाकुर का साथ दिया और गेंद विकेट के पीछे से दोनों ही गेंद सीमा रेखा से बाहर चली गई. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर ठाकुर ने स्ट्राइक फाफ को दी. वाइड के बाद फाफ ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर ठाकुर ने तेज दो रन टीम के खाते में जोड़े. अंतिम गेंद पर शार्दुल ने चौका लगाकर समीकरण चेन्नई की ओर मोड़ दिए. अंतिम ओवर में चेन्नई को 6 रनों की जरूरत है.
# विकेट, ओवर 17.5 - चेन्नई की समस्या यही रही कि किसी ने फाफ का साथ नहीं दिया. इस बार हरभजन सिंह तेज दौड़ नहीं लगा पाए और दूसरे रन की कोशिश में रन आउट हुए. स्कोर 113 पर 8
# फाफ का अर्द्धशतक - गिरते विकट के बीच सलामी बल्लेबाज फाफ डूप्लेसिस ने 36 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए हैं. ब्रैथवेट की गेंद पर चौका,छक्का और चौका लगाकर फाफ ने मैच में नया जोश भर दिया है.
# विकेट, ओवर 14.6 - चेन्नई की उम्मीद बढ़ ही रही थी कि दीपक चहर अपना विकेट गंवा बैठे. संदीप शर्मा की गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजने की कोशिश में चहर ब्रैथवेट को पार नहीं कर पाए. उन्होंने नीचे गिरती गेंद को लपक कर चेन्नई को सातवां झटका दिया. स्कोर 92 पर 7. सीएसके को 30 गेंद पर 48 रन बनाने हैं और उनकी उम्मीद अब फाफ से ही होगी.
# विकेट, ओवर 12.3 - सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस एक छोर पर खड़े सिर्फ विकेट गिरते हुए देख रहे हैं. जडेजा सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए. संदीप शर्मा की नक्कल गेद पर उन्हें रिटर्न कैच थमा बैठे. स्कोर 62 पर 6
# विकेट, ओवर 11.2 - राशिद खान की एक और शानदार गेंद ने ब्रावो को पेवलियन की राह दिखा दी. चेन्नई का पांचवां विकेट 57 रन पर गिर चुका है. जीत के लिए टीम को अभी भी 83 रनों की जरूरत है और टीम की उम्मीद फाफ के साथ जडेजा की जोड़ी से होगा.
# ओवर 10 - 140 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही. पहले ओवर में टीम ने सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन का विकेट गंवाया तो सिद्धार्थ कौल ने चौथे ओवर मे दो विकेट लेकर सीएसके को बैकफुट पर ढकेल दिया. गिरते विकेट ने रनों पर अंकुश लगाया जिसका असर और कप्तान धोनी की बल्लेबाजी पर दिखा. राशिद की गुगली धोनी की समझ से बाहर थी और गेंद ने बैट-पैड के बीच से विकेट को तलाश लिया. 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 50 रन है. टीम को जीत के लिए 10 ओवर में 90 रनों की जरूरत है.
# विकेट, ओवर 7.4 - चेन्नई की उम्मीदों को लगा सबसे बड़ा झटका, कप्तान धोनी राशिद खान की गुगली पर क्लीन बोल्ड हो कर पवेलियन लौटे. 18 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर धोनी हुए आउट. स्कोर 39 पर 4
# विकेट, ओवर 3.4 - एक और विकेट, कौल की शानदार गेंदबाजी,अंबाटी रायुडू जब तक गेंद समझ पाते तब तक गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया. स्कोर 24 पर 3
# विकेट, ओवर 3.3 - भुवी के बाद सिद्धार्थ कौल ने चेन्नई को दिया दूसरा झटका, 13 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे रैना कौल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. स्कोर 24 पर 2
# विकेट, ओवर 0.5 - पहले ओवर में ही चेन्नई का पहला विकेट गिरा. शेन वाटसन बिना रन बनाए भुवनेश्वर की गेंद पर पवेलियन लौटे. स्कोर 0 पर 1
चेन्नई को फाइनल में पहुंचने के लिए 140 रनों की जरूरत है. शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस की सलामी जोड़ी मैदान पर.
शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बनाने दिए. हैदराबाद के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्लोस ब्रैथवेट ने सबसे अधिक नाबाद 43 रन बनाए. जबकि युसूफ पठान और कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से 24-24 रन आए. एक समय हैदराबाद के ऊपर प्ले ऑफ का लोएस्ट स्कोर बनाने का खतरा मंडराने लगा था लेकिन अंत में ब्रैथवेट ने चार छक्के और एक चौके की मदद से टीम को सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया.
ओवर 18- शार्दुल ठाकुर की लगातार पहली दो गेंद पर ब्रैथवेट ने छक्का लगाकर टीम को प्ले ऑफ के लोएस्ट स्कोर के आंकड़े से बाहर निकाला. स्कोर 115 पर 6. हैदराबाद की कोशिश स्कोर को 140 तक पहुंचाने की होगी. ब्रैथवेट अगर मैदान पर रह गए तो ये मुमकिन लगता है
# विकेट, ओवर 14.6 - शानदार कैच, ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर युसूफ पठान का कैच लेकर हैदरबाद को छठा झटका दिया. पठान के बल्ले से 29 गेंद पर 24 रन बनाए. पारी में तीसरी बार कॉट एंड बोल्ड देखने को मिला और तीनों शानदार. हैदराबाद की पारी के आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. और स्कोर अभी 88 पर 6 है. देखना है कि अंतिम के पांच ओवर में कितने रन बनते हैं.
# विकेट, ओवर 11.3 - चेन्नई के पांचवें गेंदबाज के रूप में आए रविन्द्र जडेजा ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मनीष पांडे को अपनी ही गेंद पर कैच कर टीम को पांचवीं सफलता दिलाई. पांडे के बल्ले से 16 गेंद पर 8 रन आए. स्कोर 69 पर 5
ओवर 10 - हैदराबाद की पारी के आधे ओवर खत्म, पावरप्ले के दौरान ही टीम को 3 झटके लग गए थे. टीम इन झटकों से निकल पाती उससे पहले सातवें ओवर में चौथा विकेट भी पवेलयिन लौट गया. चेन्नई की शानदार गेंदबाजी और गिरते विकेट के कारण हैदराबाज बैकफुट पर है जिसका असर रन रेट पर पड़ा है. 10 ओवर के बाद 64 पर 4
# विकेट, ओवर 6.4 - चौथे गेंदबाज के रूप में आए ब्रावो ने शाकिब अल हसन को धोनी के हाथों के कैच करा कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया. शाकिब ने 10 गेंद पर 12 रनों की पारी खेली. हैदराबाद 50 पर 4
पावरप्ले - सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुरुआत बेहद खराब रही. पहली गेंद पर ही चहर ने धवन को बोल्ड कर दिया. कप्तान केन विलियमसन ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए लेकिन बड़ी पारी की उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाए. चौथे ओवर में जहां श्रीवत्स गोस्वामी आउट हुए तो पांचवें ओवर में कप्तान केन भी टीम का साथ छोड़ चले. चेन्नई के लिए तीनों तेज गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए. पावरप्ले के बाद एसआरएस - 47 पर 3
# विकेट, ओवर 4.2 - सनराइजर्स हैदराबाद की खराब शुरुआत. सलामी बल्लेबाजों को खोने के बाद कप्तान केन विलियमसन शार्दुल ठाकुर की छोटी गेंद को पुल करने की कोशिश में धोनी को कैच थमा बैठे. 15 गेंद पर 24 रन बनाकर केन पवेलयिन लौटे और हैदराबाद मुश्किल में स्कोर 36 पर 3
# विकेट, ओवर 3.5 - हैदराबाद की उम्मीदों को दूसरा झटका श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में लगा. तेज शुरुआत के बाद एनगिडी ने अपनी ही गेंद पर गोस्वामी का शानदार कैच लपका. उन्होंने 9 गेंद पर 12 रन बनाए. 4 ओवर के बाद हैदराबाद 34 पर 2. कप्तान केन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
# ओवर 1 - पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद विलियमसन ने आखिरी की तीन गेंद पर बाउंड्री लगाकर टीम को तेज शुरुआत दी. हैदराबाद 12 पर 1
# विकेट, ओवर 0.1 - चेन्नई के लिए शानदार शुरुआत, मैच की पहली ही गेंद पर चहर ने धवन को बोल्ड कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई. कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी करने उतरे.
इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. लीग मैच खत्म होने के बाद अब प्ले ऑफ की बारी है जहां पहले क्वालीफायर में लगातार नौवीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर 2016 की चैम्पियन टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ हो रही है. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है, फाइनल मुकाबला भी यहीं खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो हारने वाली टीम को क्वालीफायर टू खेलना होगा.
दोनों टीमों के लीग चरण में 18 अंक रहे लेकिन रनरेट के आधार पर हैदराबाद शीर्ष पर रही. इस सीजन में चेन्नई ने दोनों ही बार हैदराबाद को हराया है और दोनों मुकाबले में अंबाटी रायुडू ने धमाकेदार पारी खेली थी.
टॉस - चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केन विलियमसन भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते.
बदलाव - चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शेन वाटसन की टीम में वापसी हुई है. उन्हें बिलिंग्स की जगह टीम में चुना गया है. हैदराबाद ने कोई बदलाव नहीं किया है.
टीम -
सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, शाकिब अल-हसन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), फाफ डूप्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर