हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का 39वां मुकाबला खेला जा रहा है. एक तरफ जहां हैदराबाद की टीम अपने घर में मुकाबले को जीत कर प्ले ऑफ में क्वालीफाई बनने वाली पहली टीम बनना चाहेगी तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये मुकाबला करो या मरो की तरह है.
लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी की टीम छठे स्थान पर है और उस प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना ही होगा.
टॉस - करो या मरो के इस मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है ऐसे में वो लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे. केन विलियमसन भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.
बदलाव - सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं आरसीबी ने दो खिलाड़ियों को बदला है. मनन वोहरा मुरगन अश्विन की जगह लेंगे जबकि मोईन अली का आईपीएल डेब्यू होगा. उन्हें ब्रैंडन मैक्कलम की जगह टीम में शामिल किया गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम - विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे,मनन वोहरा, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.