सनराइजर्स हैदराबद के गेंदबाजों ने नए सीजन में भी विरोधी टीम को रन के लिए तरसाए रखा. अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट खोकर 125 रन ही बनाने दिए. तेज और स्पिन गेंदबाजों में राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. सिर्फ संजू सैमसन ही 49 रन बना सके.
टी 20 के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डी आर्सी शॉट का आईपीएल डेब्यू कुछ खास नहीं रहा और पहले ओवर में ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 4 गेंद पर 4 रन बनाए.
धीमी बल्लेबाजी का असर कप्तान रहाणे की बल्लेबाजी पर दिखा और 13 गेंद पर 13 रन बनाने के बाद वो सिद्धार्थ कौल की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश में राशीद खान के हाथों लपके गए. लगातार दूसरे सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स लय में नहीं दिखे और सिर्फ पांच रन का योगदान ही दे पाए. उन्हें कप्तान केन विलियमसन ने बेहतरी कैच लेकर पवेलियन भेजा.
जीवनदान मिलने के बाद भी राहुल त्रिपाठी सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. गिरते विकेट के बीच संजू सैमसन भी अपना धैर्य खो बैठे और 49 रन बनाने के बाद शाकिब की गेंद पर राशिद के हाथों लपके गए.
राजस्थान ने 94 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए. टीम को बड़े स्कोर की उम्मीद तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर से थी लेकिन स्पिन गेंदबाजी के आगे वो बेबस दिखे. राशीद की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन आए. कृष्णप्पा गौथम अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो श्रेयस गोपल 18 गेंद पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जयदेव उनादकट 1 रन बनाकर रन आउट हुए.
हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट झटके तो भुवनेश्वर,बिल्ली स्टेनलेक और राशीद खान खान ने एक-एक बल्लेबाजों का शिकार किया.
SRHvsRR: हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए राजस्थान के बल्लेबाज,जीत के लिए दिया 126 का लक्ष्य
ABP News Bureau
Updated at:
09 Apr 2018 04:12 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबद के गेंदबाजों ने नए सीजन में भी विरोधी टीम को रन के लिए तरसाए रखा. अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट खोकर 125 रन ही बनाने दिए. तेज और स्पिन गेंदबाजों में राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. सिर्फ संजू सैमसन ही 49 रन बना सके.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -