दो साल बाद लीग में वापसी कर रही है सीएसके: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना दो साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर रह हैं. इंडियन प्रमीयर लीग के 11वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा के साथ रिटेन किया. धोनी पहले से लेकर आठवें सीजन तक टीम के कप्तान रहे और इस बार भी उन्हें टीम की कमान सौंपे जाने की पूरी संभावना है. दूसरी तरफ मैनजमेंट ने एक बार फिर सुरेश रैना को धोनी का उत्तराधिकारी बनाने का फैसाल कर लिया है.
धोनी के अनफिट होने पर रैना पहले भी टीम की कमान संभाले चुके हैं. दो साल के बैन के बाद टीम एक बार फिर वापसी करने जा रही है और उसकी नजर 27 और 28 जनवरी को होने वाले ऑक्शन पर है. टीम दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी.
इंडिया टूडे से बात करते हुए रैना ने कहा, "एम एस धोनी टीम के कप्तान होंगे जबकि मैं टीम का उप कप्तान. जडेजा एक ऑलराउंडर की तरह टीम में रहेंगे. इसके बाद हमारी नजर ऑक्शन पर होगी. हम सभी जल्द बैठक करने वाले हैं जिसके बाद ऑक्शन की तैयारी करेंगे."
ऑक्शन से पहले धोनी और रैना के पास संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट पहुंच चुकी है जिन्हें वो टीम से जोड़ना चाहते हैं. फ्रेंचाइजी इस बार भारत के बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर रही है.
रैना ने कहा, "मैं लिस्ट को देख चुका हूं, धोनी ने भी इस पर नजर बना कर रखी है. हम टीम में कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ियों को जोड़ना चाहेंगे." रैना के कहा कि इस बार सीएसके पूरी तरह अलग टीम होगी. उन्होंने कहा, "पिछले दो साल में हम(रैना और धोनी) अलग अलग टीम से खेले, भारत के लिए खेले, घरेलू क्रिकेट में खेले जिससे कई युवाओं को परखने और करीब से देखने का मौका मिला. ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि वो खिलाड़ी हमारे साथ हों."
चेन्नई ने 2010 और 2011 का खिताब अपने नाम किया था. टीम ने हाल ही में पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी को अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है.
IPL 2018: सीएसके में रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने टीम के उप कप्तान
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jan 2018 12:08 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना दो साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर रह हैं. इंडियन प्रमीयर लीग के 11वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा के साथ रिटेन किया.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -