नई दिल्ली: इंडियंन प्रीमियर लीग सीजन-11 लगभग अपना आधा सफर तय कर चुका है. अबतक खेले गए मुकाबलों पर नजर डाले तो प्ले ऑफ की तस्वीरें साफ हो चुकी है. आईपीएल 2018 में पॉइंट्स टेबल में टॉप के चार टीमों का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय हो चुका है. इन टॉप की टीमों में सनराइजरर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स है.


हैदराबाद की टीम अपने 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. इसके साथ ही सनराइजर्स आईपीएल 2018 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.


वहीं सीएसके की टीम के 10 मैचों में अभी 14 पॉइंट्स है. बाकी बचे चार मैचों में सीएसके को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम एक मैच में जीत दर्ज करना पड़ेगा.


केकेआर पर भारी पड़ रही है पंजाब


पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद पंजाब और केकेआर के बीच प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है.


मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप वाली इस टीम ने सीजन-11 में खेले गए अबतक 9 मैचों में 12 पॉइंट्स हासिल कर टेबल में तीसरे स्थान पर है. पंजाब की टीम को अभी पांच मैच खेलने हैं और प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे कम से कम दो में जीत दर्ज करना पड़ेगा.


वहीं केकेआर लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. केकेआर के 10 मैचों में 10 अंक हैं ऐसे में बाकी चार मैचों में केकेआर को कम से कम तीन में जीत दर्ज करना जरुरी है.


मुंबई बिगाड़ सकती है केकेआर का खेल


डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की सीजन-11 में शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन धमाकेदार वापसी करते हुए मुंबई ने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.


मुंबई की टीम का अगला मुकाबला केकेआर के साथ है. दोनों टीम को लिए यह मैच करो या मरो का होगा. मुंबई की टीम यदि इस मैच में हार जाती है तो वह आपीएल 2018 के प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं मुंबई जीत जाती है तो केकेआर के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी. ऐसे में केकेआर को अपने बाकी बचे सभी मैचों में जीत दर्ज करना जरुरी हो जाएगा.


पॉइंट्स टेबल में बेहतर रन रेट के साथ मुंबई की टीम पांचवें स्थान पर है. मुंबई की टीम सीजन-11 में 10 मैच खेल चुकी है और उसके 8 पॉइंट्स हैं. ऐसे में मुंबई को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैचों में अच्छे रन रेट के साथ जीत दर्ज करना होगा.


रन रेट से बदलेगा गणित


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ से लगभग बाहर चुकी है. ऐसे में मुंबई और केकेआर के बीच खेले गए मैच में अगर कोई उलटफेर होता है तो मामला रन रेट पर आ जाएगा.


पॉइंट्स टेबल में नीचे की चार टीमों में सबसे बेहतर रन रेट मुंबई इंडियंस का है. बाकी के तीन टीमों के रन रेट पर नजर डाले तो उसमें सबसे मजबूत आरसीबी है और उसके बाद दिल्ली.


ऐसे में इन टीमों के लिए जरुरी है कि बाकी के बचे मैचों में अपने रन रेट में सुधार करे ताकि उनके पास प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए एक मौका रहे लेकिन ऐसा तब होगा जब टॉप की चार टीमों में से किसी एक का प्रदर्शन बेहद ही खराब हो.