नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ ही आईपीएल का 11वां सीजन समाप्त हो गया. फाइनल में समराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई नए चेहरों ने अपनी चमक बिखेरी तो कुछ खिलाड़ियों ने निराश भी किया.


महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार ये खिताब जीता है. हम आपको इस बार के सभी अवॉर्ड विनर्स के बारे में बता रहे हैं.


मैन ऑफ द मैच- शेन वॉटसन


शेन वॉटसन ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में 57 बालों में 117 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली. वॉटसन का आईपीएल में ये चौथा शतक है. वॉटसन ने कहा, "ये मेरे लिए आईपीएल का बेहद खास सीजन था. आरसीबी में रहने के बाद सीएसके आना मेरे लिए खास था. सीएसके की टीम में खेलना बड़ी बात है. शुरूआती दस गेदों के बाद मैं यही कोशिश कर रहा था कि हर एक गेंद पर एक रन लिया जाए. मेरे लिए अच्छा रहा कि मैनें एक दो चौके मार लिए और इसके बाद मेरे लिए आगे बढ़ना आसान हो गया."


एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- रिषभ पंत


रिषभ पंत को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिया गया है. रिषभ इस पूरे टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.


परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- ट्रेंट बोल्ट


ट्रेंट बोल्ट को इस सीजन में बेहतरीन कैच लेने के लिए 'परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन' का अवॉर्ड दिया गया. बोल्ट ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का बेहतरीन अंदाज में बैक-पेडलिंग कैच लिया था.


स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन- रिषभ पंत


दिल्ली डेयरडेविल के विकेटकीपर और बैट्समैन रिषभ पंत इस सीजन में सबसे ज्यादा 68 चौके, 37 छक्के और सबसे ज्यादा 128 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके लिए उन्हें 'स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन' का अवॉर्ड दिया गया.


पर्पल कैप- एंड्रयु टाय


एंड्रयु टाय को 14 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने के लिए पर्पल कैप दिया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं बेहद सम्मान के साथ पर्पल कैप स्वीकार करता हूं. भारत एक बेहतरीन जगह है और घर जा कर यहां के कई अच्छे पल मुझे याद आएंगे."


ऑरेंज कैप- केन वीलियम्सन


17 मैचों में सबसे ज्यादा 735 रन बनाने के लिए केन वीलियम्सन को ऑरेंज कैप दिया गया.


मोस्ट वैलुएबल प्लेयर- सुनील नरायन


16 मैचों में 357 रन और 17 विकेट लेने के लिए सुनील नरायन को मोस्ट वैलुएबल प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया.


फेयरप्ले अवॉर्ड- मुंबई इंडियन


मुंबई इंडियन्स प्लेऑफ नहीं पहुंच पाई और वो पांचवे स्थान पर रही. लेकिन आईपीएल सीजन-11 में उसे फेयरप्ले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.