लखनऊ के नए स्टेडियम में हो सकते हैं मुकाबले- दो साल के सस्पेंशन के बाद राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में वापसी करने को तैयार है. टीम ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम के साथ जोड़ कर सीजन की धमाकेदार शुरुआत की. लेकिन अभी भी टीम के होम ग्राउंड को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. टूर्नामेंट की पहली विजेता टीम अब तक अपने सारे घरेलू मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलती रही है. लेकिन अभी तक उनके होम ग्राउंड पर मुहर नहीं लगी है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सोमवार को बीसीसीआई की बैठक होगी जिसमें राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब के होम ग्राउंड पर फैसला किया जाएगा.
आपको बता दें कि राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन लंबे समय से सस्पेंड थी और हाल ही में बोर्ड की वापसी हुई है. बोर्ड के कुछ अधिकारियों का तर्क है कि आरसीए अभी पूरी तरह से कार्य नहीं कर रही है और इसके कई मामले अदालतों में उलझे हैं. 24 जनवरी को बोर्ड की सुनवाई होनी है. अदालत पहले ही बोर्ड को लोढ़ा सिफारिशों को लागु करने को कह चुका है.
खबरों के मुताबिक बोर्ड का एक तबका राजस्थान रॉयल्स के कुछ मुकाबले लखनऊ के नए क्रिकेट स्टेडियम में भी चाहता है. दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब ने भी मोहाली से होमग्राउंड को बदलने की मांग कर चुकी है जिसे बोर्ड ने नकार दिया था. हालांकि अब इस टीम के कई मुकाबले पिछले सीजन की तरह इंदौर में भी कराए जाएंगे.
IPL 2018: दो साल बाद हुई वापसी लेकिन होम ग्राउंड पर असमंजस बरकरार
ABP News Bureau
Updated at:
20 Jan 2018 11:19 AM (IST)
दो साल के सस्पेंशन के बाद राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में वापसी करने को तैयार है. टीम ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम के साथ जोड़ कर सीजन की धमाकेदार शुरुआत की.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -