IPL 2018: प्रैक्टिस के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं विराट कोहली, वीडियो हो रहा है वायरल
आईपीएल 2018 के शुरु होने में अब कुछ दिन का ही समय बाकी है. सभी टीमें आईपीएल की तैयारी में जुट गए और नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही क्रिकेटर्स मस्ती करने का भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
IPL 2018: आईपीएल 2018 के शुरु होने में अब कुछ दिन का ही समय बाकी है. सभी टीमें आईपीएल की तैयारी में जुट गए और नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही क्रिकेटर्स मस्ती करने का भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
मस्ती करते हुए ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली, ब्रैंडन मैकल्लम और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है.
चहल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आईपीएल के इन दिग्गजों के साथ वार्मिंग करते हुए.'
Warming up for the IPL with these legends 😆😜 @imVkohli @Bazmccullum #PlayBold #IAMRCB #newtwist #moreturn
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) April 3, 2018
E Sala Cup Namde pic.twitter.com/WVjuyBrSTT
तीनों खिलाड़ी वन...टू...थ्री की बीट पर डांस कर रहे हैं वहीं, वहां मौजूद दर्शक भी खिलाड़ियों का काफी हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें मैकल्लम पहली बार आरसीबी के साथ जुड़े हैं. इससे पहले वह दिल्ली और कोलकाता की टीमों में रहे हैं.
इससे पहले आरसीबी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया था जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे थे. इस नए सीजन में कप्तान कोहली चाहेंगे कि उनकी टीम पहली बार आईपीएल का खिताब जीते.
आरसीबी का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. जबकि आरसीबी का पहला मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है.