IPL 2018: दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों पर है सहवाग की नजर
टीम ने रिटेन पॉलिस के तहत सिर्फ अक्षर पटेल पर भरोसा जताकर साफ कर दिया कि ऑक्शन में वो बड़ा धमाका करने को तैयार है.
IPL 2018 AUCTION: पिछले 10 सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में नाकाम रही किंग्स इलेवन पंजाब ने नए सीजन के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. टीम ने रिटेन पॉलिस के तहत सिर्फ अक्षर पटेल पर भरोसा जताकर साफ कर दिया कि ऑक्शन में वो बड़ा धमाका करने को तैयार है. 27 और 28 जनवरी को ऑक्शन होने वाले हैं जिसमें कुल 578 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. एक बार फाइनल में पहुंचने वाली किंग्स की टीम ने भारत के दो खिलाड़ियों पर निगाहें तेज कर दी हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने आईपीएल के प्रमोशनल इवेंट में टीम की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि उनकी निगाहें टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर होंगी. सहवाग मानते हैं कि इन दो खिलाड़ियों के आने से पंजाब में टीम की लोकप्रियता काफी बढ़ जाएगी.
उन्होंने कहा, 'फैंस पंजाब के स्टार्स युवराज सिंह और हरभजन सिंह को किंग्स इलेवन टीम में देखना पसंद करेंगे'. युवराज सिंह के टीम इंडिया में वापसी के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'जब 36 साल की उम्र में आशीष नेहरा टीम में वापसी कर सकते हैं तो युवराज क्यों नहीं'. उन्होंने कहा, 'युवराज अब भी एक अद्भुत खिलाड़ी हैं और उनका टैलेंट बरकरार है'.
ऑक्शन के मार्की प्लेयर की लिस्ट में आए युवराज अब तक पांच टीमों से खेल चुके हैं. 2014 के ऑक्शन में 14 करोड़ के साथ सबसे मंहगे खिलाड़ी बनने वाले युवराज पिछले दो सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे. आईपीएल में उन्होंने अब तक 120 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2587 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 131.19 का रहा है. हालाकि पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन काफी गिरा है. जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया गया. अब देखना होगा कि क्या युवराज अपनी पहली टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ का है और संभव है कि एक बार फिर कुछ धमाके करते दिखे.
दूसरी तरफ हरभजन सिंह पहले सीजन से ही मुंबई इंडियंस के साथ थे. पंजाब के साथ उनकी कुछ कड़वी यादें भी जुड़ी हैं. पहले सीजन में ही उन्होंने पंजाब से खेलने वाले एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था.