WATCH: हार्दिक पांड्या के 'रॉकेट रफ्तार' शॉट से बाल-बाल बचे अंपायर
कृष्णप्पा गौतम ने 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की धमाकेदार पारी खेलकर राजस्थान रायल्स को उतार चढ़ाव से भरे आईपीएल मैच में आज यहां मुंबई इंडियन्स पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलायी.
नई दिल्ली/जयपुर: कृष्णप्पा गौतम ने 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की धमाकेदार पारी खेलकर राजस्थान रायल्स को उतार चढ़ाव से भरे आईपीएल मैच में आज यहां मुंबई इंडियन्स पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलायी.
संजू सैमसन (39 गेंदों पर 52) और बेन स्टोक्स (27 गेंदों पर 40) के बीच तीसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी के बावजूद रायल्स आखिरी ओवरों तक बैकफुट पर दिख रहा था. गौतम ने तब जिम्मा संभाला जब टीम को 17 गेंदों पर 43 रन चाहिए थे और फिर मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाकर टीम का स्कोर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया.
इस मैच के असली हीरो कृष्णप्पा गौथम ही रहे. लेकिन मुंबई की पारी के दौरान अपनी हार्ड हिटिंग के लिए जाने-जाने वाले हार्दिक पांड्या ने एक शॉट खेला जिससे अंपायर बाल-बाल बच गए.
मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन इविन लुइस शून्य के स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने इशान किशन के साथ मिलकर टीम को 130 रनों तक पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद जोफ्रा आर्चर और धवल कुलकीर्णी का तूफान आया मुंबई ने एक के बाद एक जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवा दिए.
अब पारी के 19वें ओवर में क्रीज़ पर आए मुंबई के स्टाइलिश ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या. उन पर रनगति बढ़ाने का दबाव था. जिसे कम करने के लिए उन्होंने आर्चर की गेंद पर तूफानी रफ्तार में स्ट्रेट शॉट खेला. जो कि इतना तेज़ था कि उससे बचने के लिए अंपायर बहुत तेज़ी से हटे और ज़मीन पर गिर पड़े. अगर ये गेंद अंपायर को लगती तो ये बहुत घातक हो सकता था.
हालांकि अंपायर बच गए और पांड्या को चार रन भी मिले. हालांकि चौके की अगली गेंद पर ही आर्चर ने पांड्या को बोल्ड कर दिया. इससे पिछले मैच में भी पांड्या की थ्रो सीधे इशान किशन की आंख पर जा लगी थी. जिसके बाद उन्हें मैदान भी छोड़ना पड़ा.
देखें पांड्या का शॉट:
Watch out! Ump saved from Hardik Pandya's rocket #RRvMI #IPL2018 #MIvRR https://t.co/kCxUoBCpDs via @ipl
— Deepak Raj Verma (@iconicdeepak) April 22, 2018