सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक टैक्सी की छत पर आईपीएल के मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड नज़र आ रहा है. दरअसल ये तस्वीर पहली बार रेडइट पर किसी यूज़र ने शेयर की, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट करना शुरू कर दिया. बता दें कि टैक्सी पर लाइव स्कोर दिखाने की ये कोशिश हैदराबाद की एक एडवरटाइज़िंग एजेंसी ने की है. जब आईसीसी ने इस वायरल तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया तब एडोनमो नाम की इस एजेंसी ने ट्विटर पर उनका शुक्रिया भी अदा किया.




आपको बता दें कि ये तस्वीर तेलंगाना के हैराबाद की है. टैक्सी की छत पर लगे एक बॉक्स में शनिवार को हुए चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स एलेवन पंजाब के मैच स्कोर दिखाई पड़ रहा है. सड़कों पर दौड़ती टैक्सी पर आईपीएल के मैच का स्कोरकार्ड होना आईपीएल की लोकप्रीयता को दर्शाता है.

ये तस्वीर कितनी ज़्यादा वायरल हो रही है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को अब तक 2100 से ज्यादा रीट्वीट और 17 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.




भारत में बेहद मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग के 11 सीज़न पूरे हो चुके हैं और इस साल आईपीएल का 12वां सीज़न चल रहा है. अभी 12वें सीज़न को शुरू हुए लगभग 15 दिन ही गुज़रे हैं, लेकिन आईपीएल का क्रेज़ हर ओर देखा जा रहा है. आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी.