टी-20 और 50 ओवर क्रिकेट में मलिंगा का धमाल, 12 घंटे में दो मैच और लिए 10 विकेट
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बुधवार को सीएसके के साथ मैच खेलने के बाद अगले ही दिन घरेलू क्रिकेट के एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका रवाना हो गए थे.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 12 घंटों के भीतर दो अलग-अगल देशों में एक टी-20 और एक 50 ओवर का मैच खेला. इन दोनों ही मैचों में मलिंगा ने अपनी टीम के धमाकेदार प्रदर्शन किया.
सबसे पहले मलिंगा ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मैच खेला. इसके बाद यह तेज गेंदबाज श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के एक मुकाबले में हिस्सा लिया.
मुंबई के लिए मलिंगा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर तीन विकेट लिए थे और वे गुरुवार की सुबह ही कैंडी के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने सुपर फोर टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखाया.
मलिंगा ने मैच में दमदार गेंदबाजी की और लिस्ट-ए में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. उन्होंने 49 रन देकर सात विकेट चटकाए. उनकी दमदार गेंदबाजी के कारण गॉल ने कैंडी को 156 रनों के बड़े अंतर से मात दी.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मलिंगा को अप्रैल महीने के लिए आईपीएल में खेलने की आज्ञा दे दी थी, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट भी खेलने पहुंचे.