आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर लीग में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.


कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में यह 100वीं जीत है. वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की यह चार साल बाद पहली जीत है.


दो बार की चैंपियन कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 198 रनों पर रोक दिया.


इस मैच में एक बार फिर से कोलकाता के सबसे बड़े मैच विनर रहे आंद्रे रसेल जिन्होंने मैच को मानो केकेआर के लिए पहली पारी में ही जीत लिया.


मैच के बाद रसेल ने कहा, ''तालमेल, अच्छा बैलेंस और मैंने अपने कंधों से बहुत ताकतवर शॉट खेले. आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपका शरीर फिट और स्ट्रॉंग है. निश्चित रूप से ये टी20 क्रिकेट में मेरा बेहतरीन समय चल रहा है. हम जानते थे कि हमें 200 से अधिक का स्कोर बनाना है. 200 से अधिक के स्कोर वाला मैच बिल्कुल अलग होता है. लेकिन गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रयास किया.''


केकेआर की टीम के अब 12 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है.