श्रेयस गोपाल की खतरनाक गेंदबाज़ी के बाद जोस बटलर समेत बल्लेबाज़ों के कमाल से राजस्थान रॉयल्स ने लगातार तीन हार के बाद आईपीएल सीज़न 12 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है.


बीती रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले 158 रन बनाए. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.


चौथे मैच में अपनी टीम की पहली जीत के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे बेहद खुश हैं. उन्होंने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया.


कप्तान रहाणे ने जीत के बाद कहा, ''हम ड्यू फैक्टर के बारे में सोच रहे थे, इस लिए हमें लगा कि 150-150 का लक्ष्य अच्छा है. विराट और एबीडी के खिलाफ श्रेयस का गेंदबाज़ी रिकॉर्ड सभी जानते हैं लेकिन ये शानदार टीम एफर्ट रहा जिससे हमें जीत मिली.''


गेंदबाज़ी पर रहाणे ने कहा, ''3-4 ओवर के बाद हमें लगा कि विकेट स्लो है, इसलिए मुझे लगा कि अगर स्पिनर्स अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं तो बल्लेबाज़ों को परेशानी होगी. गौथम पावरप्ले में शानदार रहा और फिर गोपाल ने आकर भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की. अब सुकून है कि हमारे पास भी पॉइंट्स हैं.''


रहाणे ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले तीनों ही मैचों में अच्छी क्रिकेट खेली. वो बोले, ''आज की रात हमने अपना शत प्रतिशत से भी अधिक दिया. त्रिपाठी भी मैच से पहले परेशानी में थे, पिछले मुकाबले में उनका टखना मुड़ गया था. लेकिन फिर भी वो आज स्टोक्स और स्मिथ के साथ शानदार रहे.''