किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान उनका इरादा डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की खतरनाक सलामी जोड़ी के बल्लों पर अंकुश लगाने का था. बीती रात हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स को छह विकेट से हराया.


मुकाबले में अंकित राजपूत ने कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन चार ओवर में सिर्फ 21 रन दिए. वॉर्नर के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य सधी हुई गेंदबाजी करके उसके बल्ले पर अंकुश लगाना था. मैं उसे खुलकर खेलने का मौका नहीं देना चाहता था.’’

इस सत्र में दूसरा मैच खेलने वाले राजपूत ने कहा, ‘‘मेरी गेंद स्विंग होती है, लिहाजा मुझे हालात का फायदा उठाने की जिम्मेदारी दी गई थी. बाकी मैचों में विकेट टर्न लेने वाली या सपाट होती थी, तो मैं उतना मददगार साबित नहीं होता. यहां विकेट हरा भरा था तो मुझे मौका मिला.’’



आपको बता दें कि पंजाब ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाज़ी का फैसला किया था, जो उनके पक्ष में गया. पंजाब के गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की और हैदराबाद को 150 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया. बाद में मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. आखिरी ओवर में केएल राहुल ने नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर मैच में पंजाब को जीत दिला दी.