IPL 2019: चोट की वजह से IPL से बाहर हुए गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी
चेन्नई सुपर किंग्स को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिदी चोट के कारण लीग के 12वें सीज़न से बाहर हो गए.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिदी चोट के कारण लीग के 12वें सीज़न से बाहर हो गए.
वहीं केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ एनरिच नॉर्टजी भी कंधे में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एनगिदी को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. एनगिदी को अब चार सप्ताह तक आराम करने की जरूरत है और फिर इसके बाद वह रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे.
दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर डॉ. मोहम्मद मूसाजी ने कहा, "लुंगी ने श्रीलंका के खिलाफ न्यूलैंड्स में आखिरी वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय असुविधा महसूस की थी और फिर उन्होंने तुरंत गेंदबाजी रोक दिया था. बाद में उनके मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला है, जिससे अब उन्हें चार सप्ताह तक आराम करने की जरूरत है."
22 वर्षीय एनगिदी ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए सात मैचों में 11 विकेट हासिल किया था.