IPL 2019 Auction: 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर शिवम दुबे ने पुख्ता किया अपना दावा
IPL Auction 2019: आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले युवा बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने अपने बल्ले की ताकत दिखाकर सभी खरीददारों को ये बता दिया है अगर उन्हें टीम में मौका मिलता है तो वो टीम के लिए किफायती साबित हो सकते हैं.
![IPL 2019 Auction: 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर शिवम दुबे ने पुख्ता किया अपना दावा ipl 2019 auction 5 hits in 5 balls consecutively by shivam dubey IPL 2019 Auction: 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर शिवम दुबे ने पुख्ता किया अपना दावा](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/12/tZ9iwzcV3X.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले युवा बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने अपने बल्ले की ताकत दिखाकर सभी खरीददारों को ये बता दिया है अगर उन्हें टीम में मौका मिलता है तो वो टीम के लिए किफायती साबित हो सकते हैं.
आईपीएल से एक दिन पहले रणजी ट्रॉफी मैच के आखिरी दिन मुंबई के लिए खेलते हुए ऑल-राउंडर शिवम दूबे ने बड़ौदा के लेफ्ट आर्म स्पिनर स्वपनिल सिंह के एक ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगा दिए. हालांकि वो रवि शास्त्री के छह गेंदों के छह छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए. लेकिन अपने इस आक्रामक अंदाज़ से उन्होंने आईपीएल टीम्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
इस मैच की पहली पारी में शुभम ने 37 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 60 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों के साथ 76 रनों की पारी खेली.
शिवम ने अब तक कुल 6 फर्स्ट-क्लास मैचों में 63 के लाजवाब औसत से 567 रन बनाए हैं. जबकि 22 विकेट भी अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 13 टी20 मैचों में 189 रन और 10 विकेट भी चटकाए हैं.
शिवम ने इस आपीएल के लिए अपना बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये रखा और ऐसी उम्मीद है कि कोई भी टीम उन पर इस सीज़न के लिए दांव लगा सकती है.
अगले साल होने वाले आईपीएल सीज़न 12 के लिए आज सभी आठ टीमें खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी. ये बोली आज जयपुरम में होगी जहां पर सभी टीमें बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर अगले सीज़न के लिए अपना दावा पुख्ता करेंगी.
इस बार आईपीएल में कुल 351 खिलाड़ी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं.
नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा IPL ऑक्शन LIVE:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)