आईपीएल सीजन-12 के चौथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन अपनी एक हरकत की वजह से ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अश्विन ने गेंदबाजी के दौरान सेट बल्लेबाज जोस बटलर को जिस तरह से आउट किया उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है.


दरअसल मैच के 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रनअप के लिए आए तो अश्विन के गेंद फेंकने से पहले ही बटलर रन लेने के लिए अपना क्रिज छोड़ दिया लेकिन उसी दौरान अश्विन ने गेंद ना फेंक कर नॉन स्ट्राइक एंड की गिल्लयां बिखेर दी और इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा.


बटलर उस समय 43 गेंद पर 69 रन बनाकर खेल रहे थे. बटलर के आउट होने के बाद नतीजा ये हुआ कि राजस्थान की पूरी टीम बिखर गई और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई. इस तरह पंजाब ने यह मुकाबला 14 रन से जीत लिया.


क्रिकेट की भाषा में इस तरह से आउट करने को माकंड कहा जाता है. क्रिकेट के इतिहास में इस तरह सबसे पहले साल 1947 में भारत के वीनू माकंड ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को आउट किया था तभी से इस तरह आउट करने को 'माकंड' कहा जाने लगा.


हालांकि क्रिकेट के नियम के अनुसार इस तरह से बल्लेबाज आउट हो सकता लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत भी समझा जाता है.


अश्विन की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट कई दिग्गज इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं.


इंग्लैंड के क्रिकेटर इयोन मोर्गन ने ट्वीट कर लिखा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा देखा. आईपीएल में इस तरह की खेल भावना आगे आने खिलाड़ियों के लिए अच्छा उदाहरण नहीं है. मुझे उम्मीद है कि अश्विन को इसका पछतावा होगा.''


 


साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने लिखा, ''अश्विन के इस हरकत से उन्हें क्रिकेट स्प्रिट का कोई अवॉर्ड नहीं मिलने वाला है.''


 


इंग्लैंड के जेसन रॉय ने लिखा, ''अश्विन, आपका यह व्यवहार हैरान करने वाला था. मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी.''


 


भारत के पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने भी अश्विन की हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.