जी हां, मोटे तौर पर हैदराबाद की टीम की इस सीजन में यही कहानी है. अब तक खेले गए 9 में से 5 मैचों में उसने जीत हासिल की है. हैदराबाद की जीत के स्टार्स में दो नाम सबसे ज्यादा बार आए हैं- डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो. इस कहानी के विस्तार में जाने से पहले आपको बता दें कि अब तक खेले गए 9 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 1404 रन बनाए हैं. इसमें से 962 रन डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से निकले हैं. यानी टीम के बनाए कुल रनों का करीब सत्तर फीसदी हिस्सा इन दो बल्लेबाजों के नाम है.
डेविड वॉर्नर अब तक इस सीजन में 517 रन बना चुके हैं. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं. जो 445 रन बना चुके हैं. दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन में 1-1 शतक लगाया है. वॉर्नर के खाते में 6 जबकि बेयरस्टो के खाते में 2 अर्धशतक भी हैं. वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 148.56 है जबकि बेयरस्टो का 158.36. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत हैदराबाद ने अब तक 9 में से 5 मैच जीते हैं और वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर की टीम है.
इससे उलट धोनी की टीम अब तक 10 में से 7 मैच जीत चुकी है. उनका प्लेऑफ का रास्ता लगभग साफ है. धोनी की नजर इस बात पर भी है कि हैदराबाद की टीम की जीत की चाबी वॉर्नर और बेयरस्टो के प्रदर्शन में छुपी है. एक बार इन दोनों को आउट कर लिया तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद ‘बैकफुट’ पर रहती है.
वॉर्नर और बेयरस्टो के सहारे कब तक जीतेंगे
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीता था. उस मैच में वॉर्नर ने 37 पर 69 और 28 गेंद पर 45 रन बनाए थे. बैंगलोर के खिलाफ मिली अगली जीत में बेयरस्टो और वॉर्नर दोनों ने शतक लगाया था. बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच मिला था. सनराइजर्स हैदराबाद को अगली जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली. एक बार फिर बेयरस्टो ने 28 गेंद पर 48 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सीजन की चौथी जीत मिली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ. इस बार डेविड वॉर्नर ने 25 गेंद पर 50 रन ठोंक दिए. वो मैन ऑफ द मैच रहे. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी मैच में जो जीत मिली उसमें भी डेविड वॉर्नर के 67 और जॉनी बेयरस्टो के 80 रन शामिल थे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चिंता की बात ये है कि जल्दी ही ये दोनों बल्लेबाज अपने अपने वतन लौट जाएंगे. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी अपनी टीम की तैयारियों के लिए लगने वाले कैंप से जुड़ना है. सनराइजर्स हैदराबाद इसलिए भी परेशान है क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों के बाद रन बनाने के मामले में सीधा विजय शंकर का नंबर आता है. जिन्होंने सिर्फ 139 रन बनाए हैं. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज अब तक खेले गए मैचों में कुल सौ रनों के आंकड़े तक को पार नहीं कर पाया है. यानी वॉर्नर और बेयरस्टो चार सौ और पांच सौ के पार हैं और बाकि बल्लेबाज अभी तक सौ रनों के भीतर ही संघर्ष कर रहे हैं.
गेंदबाजी में भी वो रंग नहीं
इस सीजन में एक मैच में राशिद खान और एक मैच खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच हासिल जरूर किया है, लेकिन ओवरऑल गेंदबाजी बेअसर ही रही है. जीत की वजह वॉर्नर और बेयरस्टो की बेखौफ बल्लेबाजी है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं है जो अब तक दस विकेट पार कर पाया हो.
संदीप शर्मा और राशिद खान ने अब तक सिर्फ 9-9 विकेट लिए हैं. जबकि खलील अहमद के खाते में कुल 7 विकेट हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले दोनों बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के हैं जबकि गेंदबाजी में टॉप 10 में एक भी गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद का नहीं. जब तक ग्यारह खिलाड़ी एकसाथ अपने अपने रोल नहीं निभाएंगे तब तक कुछ जीत तो मिल सकती है लेकिन खिताब नहीं.
IPL 2019 BLOG: सिर्फ दो खिलाड़ियों के दम पर कब तक जीतेगा हैदराबाद
ABP News Bureau
Updated at:
23 Apr 2019 01:36 PM (IST)
इस सीजन में एक मैच में राशिद खान और एक मैच खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच हासिल जरूर किया है, लेकिन ओवरऑल गेंदबाजी बेअसर ही रही है. जीत की वजह वॉर्नर और बेयरस्टो की बेखौफ बल्लेबाजी है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -