आपने भी महसूस किया होगा कि कई बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा रसूख रखने वाले खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा पैसा एक ऐसे खिलाड़ी को मिलता है, जिसे कम ही लोग जानते हैं. कई बार तो बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं खरीदती क्योंकि उनकी स्कीम में वो खिलाड़ी फिट नहीं बैठ रहा होता है.
इसके अलावा हर सीजन में ‘ऑरेंज कैप’ और ‘पर्पल कैप’ का भी जबरदस्त मुकाबला चलता है. जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को मिलती है. आईपीएल 2019 में भी ये लड़ाई जबरदस्त चल रही है. रिकॉर्ड्स की इस उठापटक में विराट कोहली का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड खतरे में पड़ता दिख रहा है.
क्या रैना निकल जाएंगे विराट से आगे
ये बड़ा रिकॉर्ड है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का. इस लिस्ट में फिलहाल विराट कोहली पहले पायदान पर हैं. उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक खेले 176 मैचों में 5396 रन बनाए हैं. सुरेश रैना 189 मैचों में 5291 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. विराट के लिए मुसीबत ये है कि अब उनकी टीम को इस सीजन में सिर्फ एक मैच खेलना है. जबकि सुरेश रैना के पास अभी कम से कम तीन मैच और हैं.
चेन्नई की टीम को अभी एक लीग मैच खेलना है. इसके बाद अगर प्लेऑफ में वो एक मैच हार भी जाते हैं तो उन्हें एक और मौका मिलेगा. क्योंकि चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करती दिख रही है. अगर पहली ही बार में फाइनल का टिकट मिल गया तो भी चेन्नई को तीन मैच खेलने हैं.
सुरेश रैना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में 37 गेंद पर शानदार 59 रन बनाकर विराट कोहली के कुल रनों से दूरी को कम भी किया है. सुरेश रैना अब विराट कोहली से सिर्फ 105 रन पीछे हैं. इस बात पर उनकी पूरी नजर होगी कि वो इस सीजन के खत्म होने से पहले रिकॉर्ड बुक में ये कारनामा अपने नाम कर लें.
सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में भारतीयों का जलवा
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय खिलाड़ियों की धूम है. टॉप पांच बल्लेबाजों में चार खिलाड़ी भारतीय हैं. पहले नंबर पर विराट और दूसरे पर रैना के अलावा तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा और पांचवें नंबर पर शिखर धवन हैं.
इस लिस्ट में इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर जो फिलहाल चौथी पायदान पर हैं. वॉर्नर इस सीजन के मैच खेलकर वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं, इसलिए उनके कुल रनों में इजाफा अब नहीं होगा. जबकि शिखर धवन और रोहित शर्मा के पास भी अपने कुल रनों की संख्या को बढ़ाने का अच्छा खासा मौका है.
फिलहाल रोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास में 184 मैचों में 4800 रन बनाए हैं, जबकि शिखर धवन के खाते में 156 मैचों में 4528 रन हैं. शिखर धवन की टीम दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. मुंबई की टीम के भी प्लेऑफ खेलने की पूरी पूरी उम्मीद है. जाहिर है रोहित शर्मा को भी रन बटोरने के ज्यादा मौके मिलने वाले हैं.