मुंबई इंडियंस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा आईपीएल सीज़न 12 का खिताब अपने नाम कर लिया.


चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.


वाटसन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मारे. वाटसन को इस मैच में तीन जीवनदान भी मिले, लेकिन वह फिर भी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए.


इसी के साथ मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया. यह चौथी बार था तब चेन्नई और मुंबई फाइनल खेल रही थीं जिसमें से तीन बार मुंबई को जीत मिली है.


इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि ये बहुत हास्यास्पद है कि हम एक-दूसरे के साथ ट्रॉफी शेयर कर रहे हैं. साथ ही माही ने ये भी साफ कर दिया कि अब उनका अगला लक्ष्य भारतीय टीम के लिए क्रिकेट विश्वकप है.


धोनी ने कहा, ''बतौर टीम हमारे लिए एक अच्छा सीज़न रहा, लेकिन हमें पीछे मुड़कर देखना चाहिए कि ये हमारे सर्वश्रेष्ठ सीज़न्स में से एक नहीं रहा जहां पर हमने बेहतरीन क्रिकेट खेली. हमारे मिडिल ऑर्डर ने प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन फिर भी किसी तरह हम टूर्नामेंट में बढ़ते रहे. आज के खेल में हमने थोड़ा बेहतर दिखाया. लेकिन ये बहुत हास्यास्पद है कि हम एक-दूसरे के साथ ट्रॉफी पास कर रहे हैं.''


इसके साथ ही धोनी ने कहा, ''हम दोनों ने ही आज मैदान पर गलतियां की लेकिन जीतने वाली टीम ने एक गलती कम की, हमारे गेंदबाज़ों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया. ये 150 रन बनाने वाली विकेट नहीं थी लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया. वो लगातार विकेट चटकाते रहे.''


वहीं बल्लेबाज़ों पर निराशा जताते हुए धोनी ने कहा, ''बल्लेबाज़ों को और बेहतर करने की ज़रूरत थी, अगले साल लगातार अच्छा करने के लिए हमें और बेहतर सोचना होगा. लेकिन अभी उसके बारे में बात करना जल्दबाज़ी है. आगे विश्वकप है और अभी वो हमारी पहली प्राथमिकता है. उसके बाद हम सीएसके के बारे में बात करेंगे.''


धोनी की चेन्नई को आईपीएल सीज़न 12 में रनरअप बनने पर 12.5 करोड़ की रकम सौंपी गई.