बुधवार को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को जिस अंदाज में हराया उसमें कैरिबियन फ्लेवर था. 198 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. इस जीत के हीरो रहे वेस्टइंडीज के कीरॉन पोलार्ड. जो इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी कर रहे थे. उन्होंने सिर्फ 31 गेंद पर 83 रन ठोंककर असंभव सी दिख रही जीत को मुंबई इंडियंस के पाले में डाल दिया. इस पारी में 10 छक्के शामिल थे.
इस सीजन में ये पहला मैच है जब कीरॉन पोलार्ड का जलवा अपने उफान पर दिखा. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही वो वेस्टइंडीज के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए जो इस सीजन में नामुमकिन को मुमकिन बना दे रहे हैं. आईपीएल में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, अल्जारी जोसेफ, सुनील नरेन और कीरॉन पोलार्ड समेत वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी अलग अलग टीमों में हैं. जो हर बार की तरह इस बार भी मैदान में धूम मचा रहे हैं.
इसमें सबसे आगे चल रहे हैं आंद्रे रसेल, जो अब तक तीन बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल कर चुके हैं. लेकिन बुधवार को पोलार्ड की पारी में वो आक्रामकता दिखी कि वो भी अब रंग में आ गए हैं. कीरॉन पोलार्ड अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप 10 में आ गए हैं. उन्होंने 6 मैचों में 179 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में 257 रनों के साथ आंद्रे रसेल चौथे और 223 रनों के साथ क्रिस गेल पांचवे नंबर पर पहले से ही मौजूद हैं.
पोलार्ड ने खेली करिश्माई पारी
पोलार्ड ने ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि आईपीएल के इतिहास में आखिरी दस ओवर में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में एक रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. इससे पहले 2013 में ‘सक्सेसफुल चेज’ में आखिरी 10 ओवरों में 126 रन बने थे. जबकि बुधवार को आखिरी 10 ओवरों में 133 रन बने. पंजाब के खिलाफ मैच में आखिरी 2 ओवर में मुंबई को जीत के लिए 32 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में पोलार्ड ने 17 रन बटोरे. आखिरी ओवर में अब 15 रनों की दरकार थी.
आखिरी ओवर की पहली गेंद नो बॉल थी, जिस पर पोलार्ड ने छक्का जड़ा. इसके बाद जो अतिरिक्त गेंद मिली उस पर उन्होंने चौका मारा. यानि अब पांच गेंदों पर पांच रन चाहिए थे. लेकिन फिर पोलार्ड आउट हो गए. मैच में रोमांच वापस आ गया. तीसरी गेंद के डॉट बॉल होने पर ये रोमांच अपने चरम पर था. चौथी और पांचवीं गेंद पर सिर्फ एक एक रन बना. अब बाजी किसी भी तरफ जा सकती थी. लेकिन अल्जारी जोसेफ ने पोलार्ड की मेहनत पर पानी नहीं फिरने दिया. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. उन्होंने फुलटॉस गेंद पर शॉट खेलकर दो रन दौड़े और मुंबई इंडियंस को एक और जीत मिली.
तेजी से चढ़ रहा है कैरिबियाई रंग
इस सीजन के दूसरे मैच में ही कैरिबियाई फ्लेवर सभी ने देखा था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कोलकाता ने आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी की बदौलत जीत हासिल की थी. उस मैच में आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 49 रन बनाए थे. इसके बाद सीजन के चौथे मैच में क्रिस गेल ने धमाका किया. उन्होंने 47 गेंद पर 79 रन बनाए और उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब वो मैच जीती. कोलकाता के अगले मैच में आंद्रे रसेल ने दोबारा मैन ऑफ द मैच खिताब जीता. इस बार उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 17 गेंद पर 48 रन जड़ दिए.
आंद्रे रसेल ने मैन ऑफ द मैच की हैट्रिक लगाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ. उन्होंने 13 गेंद पर 48 रन ठोंककर असंभव सी दिख रही जीत को संभव में बदल दिया. इस कड़ी में अगला नाम जुड़ा अल्जारी जोसेफ का. उन्होंने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी इस करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हराया था.
BLOG: IPL 2019 में बहुत तेजी से चढ़ रहा है ‘कैरिबियन फ्लेवर’
ABP News Bureau
Updated at:
12 Apr 2019 12:11 AM (IST)
आईपीएल में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, अल्जारी जोसेफ, सुनील नरेन और कीरॉन पोलार्ड समेत वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी अलग अलग टीमों में हैं. जो हर बार की तरह इस बार भी मैदान में धूम मचा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -