IPL 2019: आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बने क्रिस गेल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन-12 के चौथे मैच में किग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने आईपीएल में चार हजार रन पूरे कर लिए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह रन बनाते ही क्रिस गेल के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही गेल आईपीएल में यह कारनामा करने दूसरे विदेशी खिलाड़ी भी बने हैं.
क्रिस गेल ने आईपीएल के 112वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
गेल से पहले सबसे तेज चार हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम था जिन्होंने 114वीं पारी में यह कारनामा किया था. वार्नर के आईपीएल में कुल 4099 रन हैं.
आईपीएल में गेल ने 41.39 की औसत से रन बनाया है. आईपीएल में गेल कुल 113 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24 अर्द्धशतक और 6 शतक लगाए हैं. आईपीएल में गेल का सार्वधिक स्कोर 175 रन का है जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते हुए बनाए थे.
गेल ने अपनी इस धमाकेदार पारी में महज 66 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.
वहीं आईपीएल में वार्नर की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो वह उन्होंने कुल 115 मैच खेले हैं. वार्नर ने आईपीएल में 40.99 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 126 रन का है. इसके अलावा वार्नर आईपीएल में 37 अर्द्धशतक लगाने के साथ तीन शतक भी जड़े हैं.
गेल और वार्नर से पहले भारत के सुरेश रैना (5004), विराट कोहली (4954) और महेंद्र सिंह धोनी (4016) भी आईपीएल में चार रन पूरे चुके हैं.