IPL 2019: सीजन-12 में सीएसके की धमाकेदार शुरुआत, पहले मुकाबले में आरसीबी को सात विकेट से हराया
आईपीएल 2019 के पहले मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी को सात विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही सीएसके की टीम ने सीजन-12 में जीत के साथ अपना आगाज किया.
आईपीएल के इस मुकाबले में सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
सीएसके के गेंदबाजों के आगे आरसीबी की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पूरी टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. आरसीबी के इस मामूली से स्कोर के जवाब में सीएसके ने 17.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर यह मुकाबला जीत लिया.
71 रनों के लक्ष्य के जवाब में सीएसके के लिए सबसे अधिक अंबाटी रायडू ने 28 रनों की पारी खेली. रायडू के अलावा सुरेश रैना ने 19, केदार जाधव ने 13 और रविंद्र जडेजा छह रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले आरसीबी के लिए पार्थिव पटेल को छोड़कर एक भी बल्लेबाद दहाई के आंकड़े को पार नहीं सके. पार्थिव ने आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 29 रनों की पारी खेली.
आईपीएल के इतिहास में यह छठा सबसे कम स्कोर थी. वहीं, आरसीबी का लीग में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. आईपीएल में आरसीबी का न्यूनतम स्कोर 49 रन है, जो उसने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था.
चेन्नई की ओर से हरभजन और इमरान ताहिर ने तीन-तीन जबकि रवींद्र जडेजा ने दो और ड्वैन ब्रावो ने एक विकेट लिया. आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब चेन्नई के स्पिनरों ने मैच में आठ विकेट लिए हैं. इससे पहले 2012 में डेक्कन चाजर्स के खिलाफ चेन्नई के स्पिनरों ने आठ विकेट झटके थे.
गेंदबाजी में आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल, मोइन अली और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए.