मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हरा दिया. यह चेन्नई की इस सीज़न में अपने घर एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इस सीजन की पहली हार है.


मुंबई ने चेन्नई के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरी चेन्नई 17.4 ओवरों में 109 रनों पर ही ढेर हो गई.


यह चेन्नई की इस सीजन में अपने घर में पहली हार है. इससे पहले उसने अपने घर में पांच मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी, और इस हार के पीछे चेन्नई के लिए सबसे बड़ा कारण रहा कप्तान एमएस धोनी का कल के मैच से गैर-हाज़िर रहना. धोनी की कमी इस कदर सीएसके पर हावी हुई कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


धोनी के ना होने पर टीम की कमान सुरेश रैना को सौंपी गई. रैना ने हार के बाद जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ''हमने मैच में अच्छी बल्लेबाज़ नहीं की और हर दूसरे-तीसरे ओवर में विकेट गंवाया. जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा. बतौर एक बल्लेबाज़ी यूनिट हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.''


साथ ही गेंदबाज़ों की तारीफ करते हुए रैना ने कहा, ''हमारे गेंदबाज़ पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे, 155 का लक्ष्य चेज़ करने लायक था. लेकिन हमने पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में बहुत अधिक विकेट गंवा दिए.''


रैना ने मुंबई टीम की तारीफ करते हुए कहा, ''मुंबई ने बेहतरीन खेल दिखाया, हमारे बल्लेबाज़ों को मैदान पर उतरकर पहले कुछ गेंदे खेलनी चाहिए, एक प्लान तैयार करना चाहिए कि किस गेंदबाज़ को टार्गेट करना है.''


रैना बोले, ''हालांकि अब भी हमें दो मैच खेलने हैं और एक या दो जीत के बाद हम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं. अब तक हमने बल्ले से एक टीम यूनिट के तौर पर बेहतरीन खेल नहीं दिखाया है. हमें ये करके दिखाना होगा.''


देखें वीडियो: