वॉटसन ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. चेन्नई ने मुकाबले को छह विकेट से जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया.
हैदराबाद ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. यहां, देखें अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.
यहां देखें वॉटसन की धमाकेदार पारी...
मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा, "उस विकेट पर हमने अच्छा स्कोर बनाया था. मैदान पर ओस थी, लेकिन उससे हमें कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. जिस तरह से वॉटसन ने बल्लेबाजी की हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे. उन्हें जीत का श्रेय जाता है."
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मैच में रन नहीं बना पाए और अब वे इंग्लैंड के विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए स्वदेश लौटेंगे.
भुवनेश्वर ने कहा, "जाहिर तौर पर हमें बेयरस्टो की कमी खलेगी, लेकिन हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं."
हैदराबाद की टीम फिलहाल, 10 अंकों के साथ तालिका में पाचवें स्थान पर काबिज है.
भुवनेश्वर ने कहा, "हमें चार में से तीन मैच घर से बाहर खेलने हैं और क्वालीफाई करने के लिए हमें उन मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. राजस्थान को मात देने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा."