दिल्ली के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद ड्वेन ब्रावो और हरभजन सिंह एक दूसरे से बात चीत करते नज़र आए. इस दौरान ब्रावो ने हरभजन सिंह को भारत का नंबर एक ऑफ स्पिनर करार दिया.
बात चीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान ब्रावो ने उन्हें थोड़ी तेज़ गेंदबाज़ी की सलाह दी थी, जिसे मानकर उनको काफी फायदा हुआ. हरभजन ने कहा, “जब मैंने चेन्नई में नेट्स पर गेंदबाज़ी शुरु की तो ब्रावो ने मुझसे कहा कि तुम बेहद धीमी गेंदबाज़ी कर रहे हो. थोड़ा और तेज़ करो.”
गौरतलब है कि दिल्ली के खिलाफ हरभजन सिंह ने दो विकेट झटकने के साथ ही आईपीएल करियर में 150 विकेट भी पूरे कर लिए. हरभजन 150 विकेट के क्लब में शामिल होने वाले चौथे गेंदबाज़ हैं. उनसे पहले अमित मिश्रा, पीयूष चावला और लसिथ मलिंगा ये कारनामा कर चुके हैं. मलिंगा 169 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.
आपको बता दें कि मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम चेन्नई के गेंदबाज़ों के आगे चारो खाने चित हो गई. निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट खोने के बाद सिर्फ 147 रन ही बना पई.
दिल्ली द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में भी जगह बना ली है, जहां उसे मुंबई इंडियंस का सामना करना है.