इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 50वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक दूसरे के आमने सामने हैं. मैच में दिल्ली ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी वो अंकतालिका में पहले पायदान पर काबिज़ हो जाएगी.


इसी सीज़न में जब पहली दफा दिल्ली और चेन्नई की टीमों का सामना हुआ था तो उस मुकाबले में चेन्नई ने बाज़ी अपने नाम की थी. अब दिल्ली उस हार का बदला लेने के लिए तैयार होगी. हालांकि चेन्नई की निगाहें इस मैच को जीतकर पहले पायदान पर पहुंचने पर लगी होगी.




अंकतालिका में इस वक्त दिल्ली टॉप पर है. 12 मुकाबले में दिल्ली ने आठ मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कुछ ऐसा ही हाल चेन्नई का भी है, लेकिन वो नेट रन रेट के आधार पर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है.




चेन्नई सुपर किंग्स में इस मुकाबले में तीन बदलाव हुए हैं. धोनी, जडेजा और फाफ डू प्लेसिस टीम में आए हैं, जबकि मुरली विजय, मिशल सैंटनर और ध्रुवर शोरी को बाहर कर दिया गया है. दिल्ली की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा बाहर हैं और ट्रेंट बोल्ट और जे सुचित को टीम में जगह मिली है.

 

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रुथरफॉर्ड, कॉलिन इन्ग्राम, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और जे सुचित.

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डू प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.