IPL 2019, KKR vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर कोलकाता को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
आईपीएल सीजन-12 के 29वें मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र धोनी ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 29वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
दोनों टीम के बीच यह मैच कोलकाता ईडन गार्डन्स के मैदान के पर खेला जा रहा है.
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगी. गुरुवार को ही चेन्नई में खेले गए मुकाबले में मेजबान चेन्नई ने कोलकाता को सात विकेट से करारी मात दी थी.
चेन्नई की धीमी पिच पर कोलकाता की टीम अपने विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के अर्द्धशतक की मदद से नौ विकेट पर 108 रन ही बना पाई थी, जिसे चेन्नई ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
कोलकाता अब अपने घर में चेन्नई से उस हार का बदला लेना चाहेगी. हालांकि, मेजबान टीम के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि इस मैदान पर उसे अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.
इस मुकाबले में विजयी रथ पर सवार चेन्नई की टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रही है. वहीं अपने घरेलू मैदान पर खेल रही कोलकाता की टीम ने इस मैच में तीन बड़े बदलाव किए हैं.
कोलकाता की टीम में क्रिस लिन, सुनिल नरेन और हैरी गर्नले की वापसी हुई है जबकि लॉकी फग्र्यूसन जो डेनली और कार्लोस ब्रैथवेट को आज के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.
टीमें-
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रिसिध कृष्णा, हैरी गर्नले.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.