इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 23वां मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में होगा. अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई की टीम केकेआर से मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.


हालांकि केकेआर के लिए प्रचंड फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल चेन्नई के लिए एक पहाड़ जैसी चुनौती भी है. ऐसे में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निर्भर करेगा की वह अपनी चतुर कप्तानी से कैसे रसेल के तूफान को रोकते हैं.


दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले को जीतकर इस मैच में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ऐसे में मुकाबला कांटे की टक्कर का होने की संभावना है.


सीएसके ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था वहीं केकेआर की टीम राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में रौंद कर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया.


इस सीजन में दोनों ही टीमें अबतक कुल पांच-पांच मैच खेली जिसमें से उन्हें चार में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है.


आइये जानें आज के चेन्नई और कोलकाता के इस मुकाबले को आप कहां और कैसे देख सकते हैं.


कौन-सी टीमें भिड़ेंगी?


आज का मुकाबला चेन्नई और कोलकाता बीच चेन्नई में खेला जाएगा.


कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?


ये मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.


यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स


मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी.


कहां देख सकते हैं मैच?


टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं मुकाबला.