एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL फाइनल को फिक्स बताए जाने पर भड़के विवेक ओबेरॉय, कहा- ‘इनसाइड एज-2’ प्रमोट कर रहे हैं क्या?
IPL 2019 CSK vs MI: फाइनल मुकाबले पर हर फैन नज़र बनाए हुआ था. इस बीच कुछ फैंस ने मैच के बाद इसे फिक्स करार दे दिया. इन्हीं में से एक हैं फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर गिरीश जौहर. गिरीश ने मैच खत्म होते ही लिखा, “माफ कीजएगा, लेकिन साफतौर पर फिक्स था.”
मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में अब चार फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है. रविवार रात मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने सीज़न-12 में चेन्नई को लगातार चार बार करारी शिकस्त दी.
फाइनल मुकाबले पर हर फैन नज़र बनाए हुआ था. इस बीच कुछ फैंस ने मैच के बाद इसे फिक्स करार दे दिया. इन्हीं में से एक हैं फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर गिरीश जौहर. गिरीश ने मैच खत्म होते ही लिखा, “माफ कीजएगा, लेकिन साफतौर पर फिक्स था.” हालांकि गिरीश ने ट्वीट के साथ आईपीएल फाइनल मैच का ज़िक्र नहीं किया. लेकिन उनका ट्वीट मैच खत्म होने के कुछ ही देर बाद आया.
गिरीश का ये ट्वीट विवेक ओबेरॉय को पसंद नहीं आया. इसपर उन्होंने गिरीश को जवाब देते हुए लिखा, “भाई आप क्या हमारे लिए ‘इनसाइड एज सीज़न 2’ का प्रमोशन कर रहे हैं? मुंबई इंडियंस इतना शानदार खेली है. क्या हम सभी इस चीज़ का जश्न नहीं मना सकते.”
आपको बता दें कि ‘इनसाइड एज’ का पहला सीज़न साल 2017 में डिजिटल वीडियो प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया था. अब इस वेब सीरीज़ के दूसरा सीज़न का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. इस वेब सीरीज़ में क्रिकेट में फिक्सिंग के जाल को दिखाया गया है. आपको बता दें कि रविवार रात हैदराबाद में हुआ आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए. बाद में डेढ़ सौ रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई. दरअसल आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए नौ रनों की ज़रूरत थी. मुंबई के कप्तान ने 20वें ओवर में लसिथ मलिंगा को गेंद थमा दी. इससे पहले वो काफी महंगे साबित हुए थे, बावजूद इसके उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की. यहां देखें फाइनल ओवर का रोमांच...Hahaha! Bro are you promoting #InsideEdge season 2 for us? 😜 can’t we all just celebrate how well our #mumbaiindians played? https://t.co/3dLcac2T7Y
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 12, 2019
पहली पांच गेंदो पर शेन वॉटसन के रन आउट के साथ उन्होंने महज़ सात रन दिए. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच एक रन से अपने नाम कर लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion