इस मुकाबले में चेन्नई की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में एक दिलचस्प नज़ारा भी देखने को मिला, जब धोनी ने शॉट लगाया, उनके हाथ से बल्ला छूट गया, वो आउट भी हो गए, लेकिन तभी अंपायर ने उन्हें मैदान छोड़ने से रोक दिया और पता चला की गेंद तो नो बॉल है.
दरअसल जसप्रीत बुमराह चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 20वां ओवर करने आए तो धोनी स्ट्राइक पर थे. बुमराह ने ओवर की पहली गेंद डाली और धोनी ने उस पर ज़ोरदार शॉट लगाया, लेकिन शॉट लगाते ही धोनी के हाथ से बल्ला छूट कर दूर जा गिरा और गेंद को प्वाइंट पर खड़े इशान किशन ने लपक लिया. तभी अंपायर नाइजेल लोंग गेंद को दोबारा चेक करवाया तो पता चला की गेंद नो बॉल है. इस तरह एक ही गेंद पर इतना कुछ घट गया.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे. बाद में मुंबई इंडियंस ने सूर्याकुमार यादव की 71 रनों की नाबाद पारी के दम पर मुकाबले को 18.3 ओवर में ही छह विकेट से अपने नाम कर लिया.