आज एम.ए चिंदबर स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने को लेकर बड़ी जंग होने वाली है. इस मुकाबले से पहले सीज़न में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं, लेकिन दोनों ही बार जीत मुंबई की हुई. चेन्नई की टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ-साथ पिछली दो हार का बदला भी लेना चाहेगी. ऐसे में चेन्नई एक तीर से दो निशाना करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी.

धोनी: इस अहम मुकाबले में चेन्नई के पांच खिलाड़ियों पर जीत दिलाने की बड़ी ज़िम्मेदारी होगी. इस मैच में चेन्नई के पांच मैच विजेता खिलाड़ियों में पहले नंबर पर खुद महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने इस सीज़न में चेन्नई की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम पर 12 मैचों में 368 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने इन मैचों में विकेट के पीछे आठ कैच और 5 स्टम्पिंग आउट भी किया है.

फाफ डू प्लेसिस: साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस ने इस सीज़न में चेन्नई की तरफ से अब तक नौ मुकाबले ही खेले हैं, लेकिन इन मैचों में उनका बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने इन मैचों में 39 से ज्यादा की औसत के साथ 314 रन बनाए हैं. इस सीज़न फाफ ने दो अर्धशतक भी बनाए हैं.

सुरेश रैना: सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अहम खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने इस सीज़न चेन्नई के लिए 14 मुकाबलों में 359 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं साथ ही उनके बल्ले से 44 चौके और नौ छक्के भी निकल चुके हैं.

इमरान ताहिर और दीपक चहर: चेन्नई सुपर किंग्स के ये दो गेंदबाज़ किसी भी मुकाबले के रुख को एक ही ओवर में बदलने में माहिर हैं. लेग स्पिनर इमरान ताहिर इस सीज़न में 14 मुकाबलों में 21 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी भी साढ़े छह का रहा है. जबकि तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर ने इतने ही मैचों में 16 विकेट लिए हैं. दीपक ने साढ़े सात की इकनॉमी से रन खर्च किए हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के ये पांच अस्त्र सही वक्त पर चल गए तो रोहित शर्मा के लिए फाइनल की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में रोहित को इन खिलाड़ियों से निपटने के लिए अलग से योजना बनाकर मैदान पर उतरने की ज़रूरत है.