एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 2019, CSK vs RCB Toss: सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता टॉस, आरसीबी को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
आईपीएल 2019 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. सीजन-12 के पहले मुकाबले में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
मुकाबला एमए चिदांबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेपॉक में खेले जा रहे इस मुकाबले में सीएसके की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है. इस मैदान पर सीएसके का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. सीएसके की टीम इस मैदान पर अबतक कुल 13 मैच खेली चुकी है जिसमें से उसे 12 मैचों में जीत मिली है. वहीं नए सीजन में कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी जबकि पिछले साल की चैंपियन सीएसके अपने खिताब को बचाने के लिए आरसीबी के साथ भिड़ेगी. दोनों टीम इस मुकाबले के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर रही है. इस मुकाबले में टी-20 क्रिकेट के विस्फोटक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पर सबका ध्यान होगा. डिविलियर्स ने पिछले साल आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. इसके अलावा भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे कप्तान कोहली आईपीएल में भी अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेगी. वहीं धोनी की कप्तानी वाली अनुभवी टीम सीएसके एक संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ विराट कोहली की टीम के चुनौती देगी. टीम- सीएसके: अंबाटी रायडू, शेन वॉटशन, सुरेश रैना, एम एस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, डवेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर. आरसीबी: पार्थिव पटेल, विराट कोहली, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शेमरॉन हेटमायर, शिवम दूबे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.MS Dhoni wins the toss and elects to bowl first in the #VIVOIPL 2019 season opener here at Chepauk.
Live - https://t.co/t3SaXIBvgO #CSKvRCB pic.twitter.com/awzzbDqeGk — IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion