CSK vs RR: धोनी के धमाके से चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, राजस्थान की लगातार तीसरी हार
CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव कर लिया.
पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार 75 रनों की पारी और बाद में गेंदबाज़ों के उमदा प्रदर्शन के बल पर आईपीएल 12 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से करारी मात दे दी. इस जीत के साथ इस सीज़न चेन्नई ने जीत की हैट्रिक भी लगा दी है. ये रोमांचक मुकाबला एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.
चेन्नई की इस मैदान पर पिछले 15 मैचों में यह 14वीं जीत है. चेन्नई की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है और वह अब तालिका में छह अंक लेकर टॉप पर पहुंच गया है. वहीं, राजस्थान को इस सीज़न में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह सबसे नीचे है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच विकेट पर 175 रनों का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को आठ विकेट पर 167 रन पर रोक दिया. धोनी ने चेन्नई की पारी के आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के भी जड़े.
What a thriller we've witnessed at the Chepauk!@ChennaiIPL beat RR by 8 runs 🙌 #CSKvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/eH4INvpWxD
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
चेन्नई से मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (0) का विकेट खोने के बाद 14 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए.
इन तीन विकेटों में रहाणे के अलावा जोस बटलर (6) और पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन (8) के विकेट भी शामिल हैं. इसके बाद स्टीव स्मिथ (28) और राहुल त्रिपाठी (39) ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर राजस्थान को संकट से बाहर निकाला.
खतरनाक होती इस साझेदारी को इमरान ताहिर ने त्रिपाठी को आउट करके तोड़ा. त्रिपाठी टीम के 75 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया.
ताहिर ने इसके बाद स्मिथ को भी आउट कर राजस्थान का रास्ता मुश्किल कर दिया. स्मिथ ने 30 गेंदों पर दो चौके लगाए.
राजस्थान को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों में 12 रन बनाने थे, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी.
बेन स्टोक्स (46) ने 26 गेंदों पर एक चौका तीन छक्के लगाए. कृषणप्पा गौतम ने नौ,श्रेयस अय्यर ने शून्य और जोफरा आर्चर ने 11 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाए.
चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो, इमराह ताहिर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर ने दो-दो विकेट लिए.
इससे पहले, चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव कर लिया.
चेन्नई की शुरूआत खराब रही और उसने 4.5 ओवर में 27 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों अंबाती रायडू (1), शेन वाटसन (13) और केदार जाधव (8) का विकेट गंवा दिया.
इसके बाद सुरेश रैना (36) और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. रैना टीम के 88 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.
रैना के आउट होने के बाद धोनी ने ड्वेन ब्रावो (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर चेन्नई को पांच विकेट पर 175 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
चेन्नई ने अंतिम चार ओवर में 67 रन जबकि अंतिम ओवर में 28 रन बटोरे. धोनी ने 46 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए. आईपीएल में उनका 21वां अर्धशतक है. लीग में धोनी का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
ब्रावो ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने तीन गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद आठ रन बनाए.
राजस्थान की ओर से जोफरा आर्चर ने दो और धवल कुलकर्णी, बेन स्टोक्स तथा जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.