आईपीएल सीजन-12 के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता है. राजस्थान के कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.


सीएसके की टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में हरभजन सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. हरभजन की जगह टीम में मिचेल सैंटनर को शामिल किया गया है.


वहीं सीएसके के घरेलू मैदान पर खेल रही राजस्थान की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें चार-चार विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी.


सीजन-12 में चेन्नई की टीम अबतक खेले गए दो मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है जबकि राजस्थान को दोनों ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में राजस्थान की टीम की  नजर इस सीजन में पहली जीत दर्ज करने पर होगी.


टीमें:


चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीप/ कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.


राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उडकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी.