IPL 12: आईपीएल सीजन 12 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आज के मैच में धोनी नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह सुरेश रैना चेन्नई की अगुवाई करेंगे. दोनों ही टीमों ने आज के मैच के लिए दो-दो बदलाव किए हैं.
हैदराबाद की टीम में युसुफ पठान और नदीम की वापसी हुई है. ये दोनों खिलाड़ी रिकी भुई और अभिषेक वर्मा की जगह लेंगे. वहीं चेन्नई ने करण शर्मा और सैम बिलिंग्स को मौका मिला है.
आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरफ लगातार तीन हार झेल चुकी पूर्व चैम्पियन हैदराबाद की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम आठ मैचों में सात जीत और एक हार के साथ 14 अंकों के सहारे तालिका में मजबूती से शीर्ष पर कायम है. हैदराबाद के खिलाफ जीतने से टीम प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का कर लेगी.
दूसरी तरफ सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ तालिका में छठे नंबर पर मौजूद हैदराबाद की कोशिश लीग में अपनी स्थिति सुधारने की होगी. केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद को अपने पिछले मैच में घर में ही दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 39 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
हैदराबाद की टीम की समस्या यह है कि यह अपने कुछ खिलाड़ियों पर ही निर्भर होती जा रही है. इनमें ओपनर डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं. वार्नर इस समय में बल्लेबाजों की सूची में सात मैचों में 400 रन बनाकर शीर्ष पर चल रहे हैं. वहीं, बेयरस्टो इतने ही मैचों में 304 रन के साथ छठे नंबर पर हैं.
टीम :
हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, भुवनेश्वर कुमार, यूसुफ पठान, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शहबाज नदीम, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा।
चेन्नई : सुरेश रैना (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सैम बिलिंग्स, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, फॉफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।
IPL 2019 CSK vs SRH: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, धोनी के बाहर होने की वजह से रैना कप्तान
ABP News Bureau
Updated at:
17 Apr 2019 07:34 PM (IST)
अगर आज चेन्नई सुपरकिंग्स जीत दर्ज करने में कामयाब होती है, तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -