IPL 2019 TOSS CSK vs KXIP: चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी, पंजाब में गेल की वापसी
IPL 2019 KXIPvsCSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.
आईपीएल सीज़न 12 के सुपर सेटर्डे में आज चेन्नई और पंजाब के बीच बड़ी टक्कर देखी जा रही है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में अब अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब की टीम पहले गेंदबाज़ी करेगी.
धोनी ने टॉस जीतकर कहा, ''विकेट बल्लेबाज़ी के अनुकूल नज़र आ रही है. ग्राउंड्समैन ने शानदार काम किया है. अब तक खेले चार मुकाबलों में एक बार बल्लेबाज़ों को मदद मिली जबकि अन्य तीन बार गेंदबाज़ों के लिए फायदेमंद रही.''
वहीं एमएस की टीम में आज तीन अहम बदलाव हुए हैं. चोटिल होकर ब्रावो पहले ही टीम से बाहर हो गए हैं, वहीं आज के मैच में मोहित और शार्दुल को भी आराम दिया गया है. इनके स्थान पर फाफ डू प्लेसी, हरभजन सिंह और स्कॉट कुगलेन आज खेल रहे हैं.
टॉस हारने के बाद किंग्स इलेवन के कप्तान अश्विन ने कहा, हम भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे. पिच काफी सख्त नज़र आ रही है बस अब यही उम्मीद है कि 40 ओवर तक ये ऐसे ही रहे. मैं काफी इमोशनल मेहसूस कर रहा हूं चेन्नई में वापस खेलने आकर. हमारी टीम में क्रिस गेल की वापसी हुई है. जबकि मुजीब भी बेहर हैं जबकि टाय की वापसी हुई है.''
मोहित, शार्दुल और ब्रावो, फाफ, भज्जी और
पिछले मुकाबले में मुंबई के हाथों हार के साथ जीत की पटरी से उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज एक बार फिर से जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी.
बेशक चेन्नई ने शुरुआती तीन मैच अपने नाम किए हों लेकिन मुंबई के खिलाफ उसके खेल में कमियां उजागर हुई थीं. चेन्नई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन लुटा दिए थे जिससे पता चलता है कि उसे डेथ ओवरों में काम करने की जरूरत है.
चेन्नई के पास बल्लेबाजी में केदार जाधव के अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था. हालांकि चेन्नई यह मैच घर में खेलेगी ओर ऐसे में वह मैदान पर मजबूत होकर उतरेगी. टीम के पास सुरेश रैना, धोनी, अंबाती रायडू, शेन वाटसन जैसे बल्लेबाज हैं.
दूसरी तरफ पंजाब ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं. टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के लिए यह मैच एक तरह से घर वापसी होगा. अश्विन लंबे समय तक चेन्नई से खेले थे और वह इसी शहर से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उन्हें इस मैदान पर किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में क्रिस गेल को नहीं खिलाया था. ऐसी खबरें थी कि गेल को कुछ तकलीफ है. इस मैच में अश्विन ने गेल की वापसी करवाई है. चेन्नई के सामने गेल एक बड़ी चुनौती हो सकते हैं.
गेंदबाजी में पंजाब के पास मोहम्मद शमी, एंड्र्यू टाय हैं जिन्होंने पहले भी अच्छा किया था. पंजाब के लिए अभी तक सबसे अच्छी बात यह रही है कि उसने एक टीम के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
इस मैच में एक रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखे जाने की उम्मीद की जा सकती है.
टीमें: किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज़ खान, मंदीप सिंह, डेविड मिलर, सैम करन, आर अश्विन, मुरुगन अश्विन, एंड्र्यू टाय, मोहम्मद शमी चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना. केदार जाधव, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, स्कॉट कॉग्लेन, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.Changes galore for both teams!
Here are the playing XIs for #CSKvKXIP pic.twitter.com/PdVxcNoMjH — IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2019