IPL 2019, DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयष अय्यर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
DC vs CSK : आईपीएल सीजन-12 के पांचवे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.
आईपीएल सीजन-12 के पांचवे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयष अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेला जा रहा है.
दिल्ली के कप्तान इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. दिल्ली ने इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट की जगह स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला में जीत चुकी दिल्ली के लिए बोल्ट खासे मंहगे साबित हुए थे. बोल्ट ने मुंबई के खिलाफ चार ओवर में 42 खर्च किए थे जबकि उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था.
वहीं इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रही है.
इस मुकाबले में दोनों टीमें सिर्फ तीन-तीन विदेशी खिलाड़ी के साथ खेल रही है.
टीम:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयष अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कीमो पॉल, अक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.