आज सुपर विकेंड में दो महामुकाबला होने वाले हैं, जहां पहला मुकाबला पंजाब और मुंबई के बीच है. वहीं दूसरा मैच आज शाम को खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की टीमें आज लीग में ऊपर के स्थान के लिए भिड़ेंगी.


दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के अपने तीसरे मुकाबले के लिए शनिवार को जब घरेलू मैदान पर जब उतरेगी तो इस बात की संभावना अधिक होगी कि यहां की परिस्थितियां कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्यादा पसंद आये.


पिछले मैच में भी यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू टीम की तुलना में परिस्थितियों का ज्यादा फायदा उठाया था. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर उनके स्पिनरों को पिच से ज्यादा मदद मिली. केकेआर के पास भारत के प्रमुख गेंदबाज कुलदीप यादव के नेतृत्व में एक विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें पीयूष चावला और सुनील नारायण जैसे दिग्गज शामिल हैं.


शिखर धवन और ऋषभ पंत दोनों ही अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन फिरोज शाह कोटला की पिच और केकेआर की स्पिन तिकड़ी उन्हें खुल कर बल्लेबाजी करने देती है या नहीं, यह देखना होगा.


आइये जानें आज के दिल्ली और केकेआर के इस मुकाबले को आप कहां और कैसे देख सकते हैं.


कौन-सी टीमें भिड़ेंगी?


आज पहले खिताब का इंतज़ार कर रही दिल्ली कैपिटल्स और दो बार की चैम्पियन कोलकाता के बीच भिड़ंत होगी.


कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला?


ये मुकाबला दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर रात 8 बजे शुरू होगा.


यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स


मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी.


कहां देख सकते हैं मैच?


टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं मुकाबला.