बीती रात दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर दिल्ली की टीम को उनकी अपनी ही पिच ने एक बार फिर से हरा दिया. जी हां, बल्लेबाज़ों के लिए कब्रगाह जैसी पिच पर सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली को 5 विकेट से शिकस्त दे दी.


दिल्ली की टीम ने इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 129 रन बनाए. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेकिन कर रात के इस मैच में हैदराबाद के स्टार मनीष पांडे ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.


कब और किसका कैच पकड़ा गया:
दिल्ली की टीम 11 ओवर खत्म होतो-होते 4 विकेट गंवा चुकी थी जबकि उसके बोर्ड पर सिर्फ 61 रन ही लगे थे. कप्तान श्रेयस का साथ देने के लिए उनके भरोसेमंद बल्लेबाज़ कॉलिन इन्ग्राम क्रीज़ पर उतरे. दिल्ली की पारी को संभालने का जिम्मा अब कप्तान श्रेयस अय्यर पर था, लेकिन कोलिन इन्ग्राम भी बाकी बल्लेबाज़ों की तरह जल्दी कर बैठे और 14वें ओवर की तीसरे गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे.


सिद्धार्थ कौल ने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी ये गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर की ओर धीमी गति की थी. इस गेंद पर इन्ग्राम ने शॉट खेला लेकिन पॉइंट पर खड़े मनीष पांडे ने अपने बाहिनी ओर डाइव लगाते हुए इतना शानदार कैच पकड़ा कि सभी देखते रह गए.


इन्ग्राम 8 गेंदों में महज़ 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.


आइये देखें ये कैच: