एक्सप्लोरर
Advertisement
अनुभवी शिखर धवन और अमिता मिश्रा के आस पास रहने से हमें मदद मिली: श्रेयस अय्यर
IPL 2019: श्रेयस अय्यर ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिखर धवन और अमित मिश्रा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भी सराहना की.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि ऐटिट्यूड में बदलाव और चीजों को आसान रखने के कारण ही उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीज़न में अपने प्रदर्शन को बेहतर कर पाई है. इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर आखिरी ग्रुप गेम में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से शिकस्त दी.
मैच के बाद कप्तान अय्यर ने कहा, "पिछले साल के मुकाबले इस साल हमारे खिलाड़ी अधिक खुल गए हैं और सपोर्ट स्टाफ ने भी हमें खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी है. हम चीजों को भी आसान रख रहे हैं, जिससे मदद मिली है."
उन्होंने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिखर धवन और अमित मिश्रा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भी सराहना की.
अय्यर ने कहा, "उनका हमारे आसपास रहना बहुत शानदार रहा क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है. उनके दिमाग को पढ़ने और मैच के दौरान उनसे जानकारी लेने से हम युवा खिलाड़ियों को बहुत मदद मिली है. शिखर के कारण हम कई मैच जीते हैं, वह काफी मजाक करते हैं और मुझे उनके साथ मजा आता है."
उन्होंने कहा, "मिशी (अमित मिश्रा) भाई के साथ मुझे रहना होता है और कहना होता है कि वह खुद पर भरोसा रखें क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव है. यह कठिन नहीं है क्योंकि मैं उनके साथ पांच वर्षो से खेल रहा हूं. वह अनुभवी हैं फिर भी मेरी बात सुनते हैं."
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटिल्स 18 अंकों के साथ आईपीएल की अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement