दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर खेले जा रह आईपीएल के बड़े मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है. वहीं दूसरी तरफ अपने पिछले लगातार तीनों मैच जीतकर शानदार फॉर्म में लौटी आरसीबी की कोशिश होगी कि वो दिल्ली को उसके घर में मात देकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखे.


विराट कोहली ने आज के मैच में एक अहम बदलाव किया है. आज आरसीबी की टीम तीन बदलावों के साथ उतर रही है. विराट की टीम आज मोईन अली, टिम साउदी और अक्षदीप नाथ के स्थान पर हेनरी क्लासेन, शिवम दूबे और गुरकीरत मान के साथ उतर रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने भी आज के मैच में एक अहम बदलाव किया है. वो क्रिस मोरिस के स्थान पर संदीप लमिछाने के साथ उतर रहे हैं.  यहां देखें, आईपीएल अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.


आरसीबी की टीम आज सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है. खुद विराट कोहली ने आज टॉस के बाद इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि वो आज तीन ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर रहे हैं. टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में धोनी ने भी सीएसके के लिए कुछ ऐसे ही फैसले किए थे. वो भी तीन विदेशी खिलाड़ियों की रणनीति के साथ ही मैदान पर उतरे थे.

मेजबान टीम दिल्ली इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का करना चाहेगी. वहीं आरसीबी के लिए ये मैच करो या मरो वाला है.


दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब बेंगलोर के साथ एक जीत से वह प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी.


दूसरी तरफ लीग के शुरूआती लगातार छह मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटनी वाली बेंगलोर इस समय 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है.


बेंलगोर को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.


बेंगलोर ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर में 17 रनों से हराया है. टीम के स्टार बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और बेंगलोर को एक बार फिर तूफानी डिविलियर्स से ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 185 रन पर रोक दिया था.


दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में छह विकेट से हराया है.


टीमें:
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रुथरफॉर्ड, कॉलिन इन्ग्राम, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा


बेंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, शिवम दूबे, मार्कस स्टोइनिस, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत मान, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल, नवदीप सैनी 


टॉस वीडियो: